Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 का पर्व चल रहा है. आज यानी 7 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. इस दौरान इलेक्शन में खड़े उम्मीदवारों के बारे में लोग जानना चाह रहे हैं. नामांकन के दौरान सभी उम्मीदवारों ने हलफनामें में बताया कि उनके पास कितनी संपत्ति है, बैंक में कितना पैसा है. सबको ये तो पता है कि सबसे अमीर उम्मीदवार कौन हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि एक उम्मीदवार ऐसा भी है जिसके बैंक खाते में 0 बैलेंस है.
1- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सबसे गरीब उम्मीदवार एक आदिवासी महिला है जो कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही है. जिनका नाम शांति बाई मरावी है. शांति बाई मरावी बैगा आदिवासी समुदाय से आती हैं.
2- शांति बाई मरावी बैगा आदिवासी समुदाय से हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शांति बाई मरावी के बैंक खाते में 'जीरो' बैलेंस है. ये सुनने में थोड़ा अटपटा लगेगा चुनाव लड़ रही उम्मीदवार के पास एक भी रुपया नहीं है.
3- शांति बाई के बैंक में तो एक भी रुपया नहीं है, लेकिन उनके पास 20 हजार का कैश है. सीमित संसाधनों के साथ शांति बाई मरावी लोकसभा चुनाव में करोड़पति महिला उम्मीदवारों से को टक्कर देने जा रही हैं. कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत और बीजेपी की सरोज पांडे मैदान में हैं.
4- ज्योत्सना महंत और सरोज पांडे शांति बाई के सामने खड़ी हैं. दोनों करोड़पति उम्मीदवार हैं, रियल एस्टेट के मामले में भी शांति बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों से काफी पीछे हैं. शांति बाई मरावी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में उतरी हैं.
5- 33 साल की शांति बाई मरावी की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने कक्षा 5 तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल से की है. इसके साथ ही वो अभी खेती करके अपना घर चलाती है और दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करती हैं. जो पैसा खेती से आता है उसी से उनका घर चलता है.
First Updated : Tuesday, 07 May 2024