कांग्रेस छोड़ राधिका खेड़ा ने थामा बीजेपी का दामन, दिल्ली में ली सदस्यता

लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज वोटिंग के दौरान ही कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए राधिका खेड़ा ने बीजेपी का दामन थाम लिया

JBT Desk
JBT Desk

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस छोड़ने के बाद राधिका खेड़ा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. लोकसभा चुनाव के तीसरे वोटिंग के दौरान ही उन्होंने कांग्रेस को छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने दिल्ली में एक्टर शेखर सुमन के साथ बीजेपी की सदस्यता ली है. छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद 5 मई को राधिका ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. सोमवार को उन्होंने सुशील आनंद शुक्ला समेत कई बड़े नेता पर गंभीर आरोप लगाए थे. 

कांग्रेस पार्टी पर दुर्व्यवहार का आरोप

कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने 5 मई को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ में अपने साथ कांग्रेस पर दुर्व्यवहार होने का आरोप लगाया था. राधिका खेड़ा का छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला से विवाद हो गया था. विवाद के बाद ये मामला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज तक पहुंचा था. जिससे ये मामला राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा में आ गया था. 

'कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी वाली नहीं'

बीजेपी में  शामिल होने पर राधिका खेड़ा ने कहा कि वो कौशल्या माता की धरती छत्तीसगढ़ से आती हैं, इसलिए राम भक्त होने के नाते मैं बीजेपी में शामिल हो रही हूं.  इसके अलावा राधिका ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज की कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी वाली कांग्रेस पार्टी नहीं रही है. ये राम विरोधी और हिंदू विरोधी कांग्रेस पार्टी है. मेरा भी यहां लगातार अपमान किया जा रहा था. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा थी,और वो पार्टी में जाना पहचाना नाम थीं, वो कांग्रेस की तरफ से टीवी डिबेट में शामिल होती थी. 

calender
07 May 2024, 01:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो