झारखंड के गोड्डा में फंसा राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर, कांग्रेस ने कहा- PM मोदी की वजह से नहीं मिला क्लीयरेंस

Jharkhand Elections 2024: झारखंड के गोड्डा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर फंस गया. दरअसल ATC से क्लीयरेंस नहीं मिल पाने की वजह से राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर करीब आधे घंटे तक गोड्डा में फंसा रहा. जिसके बाद कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के चलते उन्हें क्लीयरेंस नहीं मिला.

calender

Jharkhand Elections 2024: झारखंड चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा जिले के बेलबड्डा में फंस गया. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से क्लीयरेंस न मिलने के कारण उनका हेलिकॉप्टर करीब आधे घंटे तक हेलीपैड पर खड़ा रहा. कांग्रेस ने इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी की चुनावी सभा के कारण राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया. इस घटना के बाद कांग्रेस ने इसे बीजेपी की साजिश बताते हुए कड़ी आलोचना की.

राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को नहीं मिला क्लीयरेंस 

राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में चुनावी कार्यक्रम के बाद उड़ान भरने के लिए तैयार था, लेकिन एटीसी से क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण उड़ान संभव नहीं हो सकी. हेलीपैड पर सुरक्षा में तैनात कर्मचारी और राहुल गांधी खुद इस असुविधा के बीच इंतजार करते नजर आए.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी की सभा के कारण राहुल गांधी को उड़ान की अनुमति नहीं दी गई. कांग्रेस विधायक ने इसे बीजेपी की गलत नीति करार दिया. कांग्रेस से इसके लिए बीजेपी कको जिम्मेदार ठहराया.

गरमाया चुनावी माहौल 

झारखंड में इन दिनों चुनावी माहौल पूरी तरह गरम है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को संपन्न हुआ, जिसमें 15 जिलों की 43 सीटों पर वोटिंग हुई. दूसरा चरण 20 नवंबर को होगा, जिसमें 38 सीटों पर चुनाव होगा. झारखंड में जारी राजनीतिक तनाव और आरोप-प्रत्यारोप ने चुनावी माहौल को और भी गरमा दिया है.  First Updated : Friday, 15 November 2024