हरियाणा की हार के बाद पहली बार बोले राहुल गांधी, बताया- अब क्या करेंगे?

Rahul Gandhi: मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के घोषित किए गए नतीजे में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. राहुल गांधी चुनाव के नतीजे आने के बाद एक्स पर लिखा कि पार्टी हरियाणा में 'अप्रत्याशित' नतीजों का विश्लेषण कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि वो विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Rahul Gandhi: हरियाणा विधानसभा चुनाव के तमाम एग्जित पोल में कांग्रेस की जीत का दावा किया जा रहा था, लेकिन मंगलवार को घोषित किए गए नतीजे में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. 

कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली टिप्पणी की है. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि पार्टी हरियाणा में 'अप्रत्याशित' नतीजों का विश्लेषण कर रही है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि वो विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे. 

हरियाणा चुनाव पर राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, "हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजों का विश्लेषण कर रहे हैं. हम कई विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों के बारे में चुनाव आयोग को सूचित करेंगे. हरियाणा के सभी लोगों को उनके समर्थन के लिए और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद." 

 जम्मू-कश्मीर के लोगों को धन्यवाद दिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी धन्यवाद दिया, जहां कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा. गठबंधन ने विधानसभा की 90 में से 49 सीटें जीतीं. उन्होंने लिखा, "जम्मू-कश्मीर के लोगों को मेरा हार्दिक धन्यवाद - राज्य में भारत की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है."

calender
09 October 2024, 01:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो