UP News: BJP उम्मीदवार संजीव बालियान के काफिले पर हमला, गाड़ियों पर पथराव

Sanjeev Baliyan Convoy Attacked News: केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर लोकसभा प्रभारी डॉक्टर संजीव बालियान के काफिले के ऊपर खतौली विधानसभा के मढ़ करीमपुर गांव में हमला हुआ है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Sanjeev Baliyan Convoy Attacked News: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी रानीतिक दलों के बीच हलचल तेज होती नजर आ रही है. इस बीच  आज यानि 30 मार्च को केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर लोकसभा प्रभारी डॉक्टर संजीव बालियान के काफिले के ऊपर खतौली विधानसभा के मढ़ करीमपुर गांव में हमला हुआ है. बता दें कि वह एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान लोग उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. और उनपर हमला कर दिया.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर सत्यनारायण प्रजापत एसपी  ने कहा कि ''आज रात करीब 8:30 बजे थाना सीमा खतौली के अंतर्गत गांव मडकरीमपुर से पथराव की सूचना मिली, जिस पर तत्काल थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और इसके बाद क्षेत्राधिकारी खतौली और मैं मौके पर पहुंचे. गांव पहुंचकर जानकारी ली तो पता चला कि आज शाम को गांव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी द्वारा एक जनसभा की जा रही थी. इस जनसभा के दौरान नारेबाजी हुई. पहले कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा किया गया और फिर बाहर खड़े वाहनों के काफिले पर पथराव किया गया. आगे की जांच चल रही है और जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा."

खतौली में संजीव बालियान के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन समारोह था. इस दौरान संजीव बालियान को भी शामिल होना था लेकिन किसी कारण वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए, देर शाम मढ़करीमपुर गांव के प्रधान प्रति के यहां एक कार्यक्रम रखा गया था. बालियान इस कार्यक्रम में शामिल होने के पहुंचे थे.

कार्यक्रम में पूर्व विधायक विक्रम सैनी का भाषण चल ही रहा था कि कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. देखते ही देखते भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने बालियान के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया. गाड़ियों पर पथराव होते ही गांव में अफरातफरी मच गई. इस हमले में कई गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए.
 

calender
30 March 2024, 11:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो