सपा और कांग्रेस के बीच हुआ सीट बंटवारा, जानें किसके हिस्से पड़ी कितनी सीटें
UP by-election: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर को घोषित की गई है, जिनकी मतगणना 23 नवंबर को होगी. इन सीटों पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) मिलकर चुनाव लड़ेंगी, जिसमें कांग्रेस दो सीटों पर और सपा आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.
UP by-election: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव के ऐलान के बाद से प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आ गई है. यहां एनडीए के खिलाफ इंडिया गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और सपा के बीच सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय हो चुका है. विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी और वहीं समाजवादी पार्टी आठ विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी.
10 में 9 सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान
बीते मंगलवार चुनाव आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है. यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने तय हैं. जिनमें से 9 सीटों पर चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. वहीं मिल्कीपुर में विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. मिल्कीपुर सेट को लेकर न्यायालय में याचिका लंबित है.
13 नवंबर को होगी वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी के सभी नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. इन सीटों के नतीजे 23 नवंबर को महाराष्ट्र झारखंड के विधानसभा चुनाव के रिजल्च के साथ घोषित किए जाएंगे.
इन सीटों पर होंगे उपचुनाव
यूपी की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव की तारीख तय की गई है वे हैं- कानपुर की सीसामऊ सीट, प्रयागराज की फूलपुर सीट, मैनपुरी की करहल सीट, मिर्जापुर की मझवां सीट, अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट, गाजियाबाद सदर सीट, अलीगढ़ की खैर सीट, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट.