Sayaji Shinde joins Politics: साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सयाजी शिंदे अब राजनीतिक में एंट्री करने जा रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है. पार्टी में शामिल होने के बाद एक्टर ने कहा कि वह कई राकांपा नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होते समय अजित पवार की कार्यशैली से प्रभावित हुए.
बता दें कि एक्टर सयाजी शिंदे राष्ट्रीय कवि सुब्रमण्यम भारती की तमिल बायोपिक भारती सहित कई भारतीय भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. शुक्रवार को वो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और राज्य इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे की उपस्थिति में मुंबई में पार्टी में शामिल हुए.
महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इस चुनाव से पहले दिग्गज अभिनेता सयाजी शिंदे राजनीति में अपना सिक्का जमाने के लिए अजित पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए हैं. मुंबई में शिंदे का स्वागत महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और राज्य इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे ने किया. शिंदे का पार्टी में स्वागत करते हुए अजित पवार ने कहा कि वह राज्य चुनावों के लिए राकांपा के स्टार प्रचारकों में से एक होंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी बड़ी हस्तियां पार्टी में शामिल हो सकती हैं.
अजित पवार ने शिंदे के योगदान पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, 'शिंदे को पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा. 'शिंदे ने कहा कि उन्होंने कई फिल्मों में राजनेता की भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा, 'मैं अजित पवार की कार्यशैली से प्रभावित हूं. अधिक प्रभावी ढंग से काम करने के लिए मुझे सिस्टम का हिस्सा बनना होगा.' अजित पवार ने शिंदे का स्वागत करते हुए कहा, 'मैं सयाजीराव शिंदे का हमारी पार्टी में स्वागत करता हूं. मैं ज्यादा फिल्में नहीं देखता, लेकिन मैंने सयाजीराव की फिल्में देखी हैं. वह अपने समूह के साथ मिलकर महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में वृक्षारोपण करते हैं.'
पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले में जन्मे शिंदे ने मराठी थिएटर से अपना करियर शुरू किया था. बॉलीवुड में उनकी सफलता 1999 में फिल्म 'शूल' से मिली थी जिसमें उन्होंने खलनायक का रोल निभाया था. पिछले कुछ सालों में उन्होंने हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, गुजराती और भोजपुरी सहित कई भाषाओं में अभिनय किया है. उन्हें 'शूल', 'भारती', 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' और '1: नेनोक्कादीन' जैसी फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. शिंदे को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए कई पुरस्कार भी मिले हैं, जिनमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए तमिलनाडु राज्य पुरस्कार भी शामिल है. First Updated : Saturday, 12 October 2024