Loksabha Election: लोकसभा चुनाव का आगाज होने के कुछ ही दिन रह गए हैं. इस बीच राजनीतक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां आम चुनाव के लिए लगभग अपने अपने उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर अभी तक अपने उम्मीदवार का चयन नहीं कर पाई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस इन दोनों सीटों पर 26 अप्रैल के बाद अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. बता दें कि इन सीटों के लिए पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग की जाएगी. ऐसे में कांग्रेस इन 2 सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती.
कांग्रेस की तरफ से रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल के बाद उम्मीदवारों का एलान करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि केरल के वायनाड में इस दिन मतदान होना है. इस सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में हैं. वह फिलहाल इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी के साथ-साथ वायनाड से भी चुनावी मैदान में थे. अमेठी में उनको केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर वायनाड में उनको सफलता हस्सिल हुई थी, लेकिन इस बार राहुल गांधी अमेठी से पर्चा भरेंगे या नहीं, पार्टी में अभी तक इस बात को लेकर कोई रुख साफ नहीं हो सका है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के सामने अमेठी और रायबरेली की सीट पर उम्मीदवार की घोषणा करने के लिए काफी समय है. यहां 27 अप्रैल से 3 मई के बीच नामांकनभरा जाना है. ऐसे सवाल है कि, क्या परिवार अमेठी रायबरेली से लड़ने का मन बना रहा है? क्योंकि, पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार सोनिया गांधी से कह चुके हैं कि अगर परिवार नहीं लड़ा तो पूरे उत्तर भारत में सन्देश ठीक नहीं जाएगा. हालांकि, गांधी परिवार ने फिलहाल इन दोनों सीट पर अब तक कुछ नहीं कहा है.
एक जानकारी के अनुसार, पार्टी के वरिष्ठ नेता 26 अप्रैल के बाद वायनाड में मतदान हो जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता दबाव बना सकते हैं. इसलिए तब तक उम्मीदवारों के नामों के एलान के कोई आसार देखने को नहीं मिल रहे हैं. अमेठी और रायबरेली दोनों सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. रायबरेली की सीट से पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अब तक चुनाव लड़ती आई हैं, लेकिन इस बार वो राज्यसभा पहुंच गई हैं. ऐसे में इस बात की उम्मीद अब बहुत कम बची है कि वो रायबरेली से चुनाव लड़ें. First Updated : Monday, 08 April 2024