Loksabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के बीच कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रोबोर्ट वाड्रा ने चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वह राजनीति में हिस्सा लेने का निर्णय सही समय आने पर लेंगे. ऐसे में वाड्रा के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में उनके इस बार चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई है. वाड्रा ने बीते दिन एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह उत्तर प्रदेश की अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि वाड्रा के इस बयान पर कांग्रेस की तरफ से कोई भी घोषणा नहीं की गई है.
अमेठी और रायबरेली की सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. इस बार के लोकसभा चुनाव से कांग्रेस ने अब तक किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के राज्यसभा में जाने के बाद से अटकलें लगाई जा रही थी कि रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं, वहीं राहुल गांधी ने वायनाड़ सीट से अपना नामांकन दर्ज कर दिया है मगर वह अमेठी से चुनाव लड़ेंगे इस पर उन्होंने अभी तक कोई रुख साफ नहीं किया है.
ऐसे में अगर लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी सीट से रॉबर्ट वाड्रा उम्मीदवार घोषित होते हैं तो गांधी परिवार से राजनीति में एक नई एंट्री होगी. वहीं रॉबर्ट वाड्रा के अनुसार, अमेठी के लोग चाहते हैं कि वह आगे आएं और कमान संभालें क्योंकि यहां उन्होंने अपना राजनीतिक कार्य साल 1999 से ही शुरू कर दिया है. वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता चाहते हैं कि अगर वह राजनीति में आयें तो अमेठी से मैदान में उतरें चुनाव लड़ें. बता दें कि पिछले चुनाव में यहां से भाजपा नेता स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को मात दी थी.
बता दें कि स्मृति इरानी ने राहुल गांधी पर अमेठी की अनदेखी करने का आरोप लगाया था. ऐसे में अब वाड्रा इरानी को भी वैसी ही चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेठी के लोग स्मृति इरानी से थक गए हैं. वह अमेठी का दौरा नहीं करती हैं और यहां के लोगों के साथ समान भाव नहीं रखती हैं. ऐसे में अगर कांग्रेस वाड्रा को अमेठी से अपना उम्मीदवार बनाती है तो उसके लिए परेशानी खड़ा कर सकता है. इससे भाजपा कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप लगाते हुए अपना हमला तेज कर सकती है, जिससे कांग्रेस को चुनाव में अन्य सीटों पर भी नुकसान पहुंच सकता है. First Updated : Friday, 05 April 2024