Lok Sabha Election: तीसरे चरण में इन हाईप्रोफाइल नेताओं की होगी अग्निपरीक्षा, 6 बड़े चेहरे दांव पर
देश में लोकसभा चुनाव के दो चरण हो गए है. वहीं, तीसरे चरण का चुनाव काफी नजदीक आ गया है. 7 मई को 12 राज्यों के 94 सीटों पर मतदान होने वाले है. इसके साथ ही सभी सीटों पर आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा.
Lok Sabha Election: देश में लोकसभा चुनाव के दो चरण हो गए है. वहीं, तीसरे चरण का चुनाव काफी नजदीक आ गया है. 7 मई को 12 राज्यों के 94 सीटों पर मतदान होने वाले है. इसके साथ ही सभी सीटों पर आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. साथ ही असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, गोवा की 2, गुजरात की सभी 26, कर्नाटक की 14, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र के 11, उत्तर प्रदेश की 10, बंगाल की 4 और दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की दो-दो सीटों पर वोटिंग होने वाली है. ऐसे में सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अब दो दिनों में होने वाला है. तो आइए आपको बताते है कि इस तीसरे चरण में 6 प्रमुख चेहरे कौन-कौन से हैं.
मध्यप्रदेश के गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया
तासरे चरण में होने वाले चुनाव में सबसे पहले हम बात करेंगे मध्यप्रदेश के गुना सीट की जहां जहां बीजेपी के टिकट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं. बता दें कि 2019 के चुनाव में वह कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर हार गए थे. हालांकि अब देखना है कि बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर जनता उनको कितना प्यार देती है.
आगरा से एसपी सिंह बघेल
दूसरे बड़े चेहरे के तौर पर हम देखें तो आगरा का सीट है. जहां तीसरे चरण में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में यहां से बीजेपी के टिकट पर मोदी सरकार में मंत्री एसपी सिंह बघेल चुनाव लड़ रहे हैं. अब देखना ये है कि जनता इन पर कितना भरोसा करती है.
मैनपुरी से डिंपल यादव
7 मई को होने वाले चुनाव में मैनपुरी की सीट शामिल है. इस सीट को सपा का गढ़ माना जाता है. ऐसे में सपा ने यहां से डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. ये मुकबला काफी दमदार माना जा रहा है. मुलायम सिंह यादव के बाद अब डिंपल यहां की दावेदार बनी है. इनकी किस्मत का फैसला अब 7 मई को होगा. इनका मुकाबला बीजेपी के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह से होने वाला है.
बहरामपुर लोकसभा सीट से अधीर रंजन चौधरी
तीसरे चरण के मतदान में बंगाल की सीटों पर चुानव होंगे. जिसमें बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे हैं.
अधीर रंजन चौधरी बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं.
गोवा लोकसभा सीट से पल्लवी डेम्पो
इस चरण के चुनाव में दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर पल्लवी डेम्पो चुनाव लड़ रही हैं. वह तीसरे चरण की सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. अब देखना ये है कि इस सीट पर किसकी जीत होती है.
विदिशा लोकसभा सीट सेशिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं. शिवराज सिंह चौहान पांच बार इस सीट से सांसद रह चुके हैं. इनका मुकाबला मुखायमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं.