ये टिप्पणी बहुत महंगी पड़ेगी...आकाश आनंद के विवादित बयान पर BJP का पलटवार

Loksabha Election: आकाश आनंद के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार किया है. उन्होंने आकाश आनंद को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें ये टिप्पणी महंगी पड़ेगी. त्रिपाठी ने कहा कि आकाश आनंद बसपा में नए परिवारवाद का नया अंकुरण हैं. इसलिए वह ये प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें मीडिया में ज्यादा से ज्यादा सुर्खियां मिल सकें.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान के बाद सियासी गलियारों में हलचल और तेज हो गई है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भाजपा पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी की तुलना अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार से करते हुए कहा कि ये आतंकवादियों की सरकार है. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि यहां बुलडोजर की सरकार है.

आनंद ने आगे कहा कि एनसीआरबी का आंकड़ा कहता है कि  यूपी में 16000 से ज्यादा किडनैपिंग हुई है. ये कैसी सरकर है जो बेटियों की रक्षा नहीं कर सकती है. इस बीच आकाश आनंद के बयान को लेकर भाजपा ने पलटवार किया है साथ ही आकाश आनंद समेत 5 बसपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. 

आकाश आनंद के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार 

इस बीच अब आकाश आनंद के बयान पर  बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार किया है. उन्होंने आकाश आनंद को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें ये टिप्पणी महंगी पड़ेगी. त्रिपाठी ने कहा कि आकाश आनंद बसपा में नए परिवारवाद का नया अंकुरण हैं. इसलिए वह ये प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें मीडिया में ज्यादा से ज्यादा सुर्खियां मिल सकें. वह रोजाना जानबूझकर विवादित बयान देने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा प्रवकत ने आगे कहा कि आकाश आनंद ने बीजेपी को लेकर जो विवादित टिप्पणी की है, इसका खामियाजा उन्हें चुनाव आयोग की तरफ से भी भुगतना पड़ेगा औऱ जनता की अदालत में भी. उन्हें ये टिप्पणी बहुत महंगी पड़ेगी.

BJP ने आनंद समेत 5 बसपा नेताओं के खिलाफ कराया मुकदमा  

इस दौरान बीजेपी ने आकाश आनंद पर आपत्तिजनक बयान देने के खिलाफ उनपर और बसपा प्रत्याशी महेंद्र यादव, श्याम अवस्थी, अक्षय कालरा और विकास राजवंशी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171c, 153b, 188, 502(2), और आरपी एक्ट की धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.

 सीतापुर में क्या बोले आकाश आनंद?

बता दें कि सीतापुर में आकाश आनंद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार युवाओं को भूखा रखे, जो सरकार बड़े-बुज़ुर्गों को गुलाम बना कर रखे, ऐसी सरकार आतंकवादियों की सरकार होती है. ऐसी सरकार तालिबान अफ़ग़ानिस्तान में चलती है. उन्होंने कहा कि देश के हर कॉलेज विश्वविद्यालयों में दलित छात्रों के अधिकारों का हनन हो रहा है, लेकिन ये याद रखिएगा कि बाबा साहेब के अनुयायी जाग चुके हैं.

वो दिन दूर नहीं, जब दिल्ली पर दलित प्रधानमंत्री होगा तब सबका हिसाब किया जाएगा. बाबा साहेब हमारी ताकत, हमारी शक्ति हैं, हमारे भगवान हैं. उनकी पूजा में दखल बर्दाश्त नहीं करुंगा. आज सीतापुर में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने जो जोश और उत्साह दिखाया, वो इस बात का प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश एक बड़े बदलाव के लिए तैयार है.

calender
28 April 2024, 08:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो