Lok Sabha Elections 2024: वोट देने का ऐसा हुआ भूत सवार, सात समंदर पार लाखों रुपए खर्च कर मतदान देने आया शख्स
साल 2024 भारतीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान कल होगा. तीसरे चरण के इस मतदान में गुजरात के नागरिक मतदान करेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर युवा और बुजुर्ग हर कोई उत्साहित है.
Lok Sabha Elections 2024: साल 2024 भारतीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान कल होगा. तीसरे चरण के इस मतदान में गुजरात के नागरिक मतदान करेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर युवा और बुजुर्ग हर कोई उत्साहित है. तब मूल रूप से राजकोट के रहने वाले और अमेरिका में पढ़ाई करने वाले अजीज मांकड़ अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अमेरिका से राजकोट आए हैं.
मतदान करना नैतिक कर्तव्य है, सभी को मतदान करना चाहिए
22 साल के अजीज पिछले 4 साल से अमेरिका में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन 2024 में जब लोकसभा चुनाव की स्थिति बन चुकी है. जिसे लेकर अजीज अमेरिका से अपने मताधिकार का प्रयोग करने आये हैं. इस दौरान अजीज ने कहा कि अमेरिका से भारत के एक टिकट की कीमत करीब 1 लाख रुपये है. यह एक लाख रुपये मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए खर्च किये हैं. मतदान हमारा नैतिक कर्तव्य है. इसलिए प्रत्येक नागरिक को मतदान करना चाहिए.
अजीज ने आगे कहा कि जब मैं 4 साल पहले अमेरिका गया था तो हमारा भारत अविकसित था. लेकिन अब भारत काफी विकसित हो चुका है. आज कई ओवरब्रिज बन गये हैं. इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर में भी काफी बदलाव आया है. विशेषकर राजकोट का बहुत विकास हुआ है. हाल ही में जनता के लिए खोला गया अटल सरोवर इसका उदाहरण है.