चाचा शिवपाल की फिसली जुबान, चुनावी जनसभा में BJP के समर्थन में बोली ये बातें
Loksabha Election: विपक्षी गठबंधन इंडिया के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने सार्वजानिक मंच से खुले तौर पर आम कार्यकर्ताओं से भाजपा को को जिताने की अपील की है.
Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान बीत जाने के बाद राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल और तेज हो गई है. इस बीच सभी दल तेजी से चुनाव प्रचार- प्रसार कर रहे हैं. ऐसे में आज (1 मई) उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र में विपक्षी गठबंधन इंडिया के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने सार्वजानिक मंच से खुले तौर पर आम कार्यकर्ताओं से भाजपा को को जिताने की अपील की. कार्यकर्ता सम्मेलन में शिवपाल सिंह यादव की जुबान फिसलने की चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो गई है.
BJP को लेकर क्या बोल गए शिवपाल यादव?
शिवपाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अखिलेश को सुनाना है और आप लोगों को सुनना है. 7 मई को भारतीय जनता पार्टी को बहुत भारी मार्जिन के साथ जिताना है. सपा नेता का संबोधन सुनकर लग रहा है कि मानो शिवपाल सिंह यादव ने अंतरमन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. इस दौरान मंच पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.
BJP ko bohot bade margin se jeetana hai says Shivpal Singh Yadav, Samajwadi Party leader 🤣🤣🤡🤡🤣🤣 pic.twitter.com/WP0T04VVGb
— Astronaut 🚀 (Modi Ka Parivar) (@TheRobustRascal) May 1, 2024
हालांकि, शिवपाल यादव ने माहौल को संभालते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज देश तानाशाही की ओर है. वहीं सीएम योगी पर निशाना साधते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हमें बेचारा बता रहे थे, जबकि हमारे पास कौन-कौन सा पद नहीं रहा. जिला पंचायत अध्यक्ष रहे, दो बार मंत्री रहे, 6 बार विधायक रहे, प्रदेश को चलाया है. कोई काम रुकता था क्या? आज कहीं सिफारिश कर दें तो दिक्कत और बढ़ जाती है. जब हम मंत्री थे, हमारे पास जलिय विभाग भी था और जो गरीब लोग थे वे कटिया भी डाल लेते थे, कनेक्शन नहीं था, उन पर कभी जुर्माना नहीं लगा.
डिंपल यादव को लेकर भी बोले चाचा शिवपाल?
इस दौरान मंच से डिंपल यादव ने भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए देश के संविधान को खतरे में बताया. वहीं मीडिया से बात करते हुए चाचा शिवपाल यादव ने कहा कि अबकी बार डिंपल यादव 1 लाख 51 हजार वोटों से जीतेंगी. मैनपुरी नेताजी मुलायम सिंह की कर्मभूमि है. वहीं डिंपल यादव ने फ्री राशन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में सरकार बाजरा बांट रही हैं. यह सरकार की बिफलता है, चावल हटाया, तेल हटाया, चीनी हटाई है. उन्होंने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह धरती पुत्र कहलाये. नेता जी ने यही से समाजवाद की बिचारधारा शुरू की