Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बीच एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेल्के, मौजूदा बीजेपी विधायक विकास कुंभारे से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं. इस घटना ने सेंट्रल नागपुर विधानसभा क्षेत्र में सियासी हलचल मचा दी है.
इस बार सेंट्रल नागपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी ने मौजूदा विधायक विकास कुंभारे की जगह प्रवीण दटके को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस से बंटी शेल्के और हल्बा समाज के रमेश पुणेकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं.
शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेल्के प्रचार के दौरान बीजेपी विधायक विकास कुंभारे के कार्यालय पहुंचे. कुंभारे को इस बार बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है. बंटी शेल्के ने कुंभारे से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुंभारे ने शेल्के के सिर पर हाथ रखकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया.
यह घटना इसलिए भी खास है क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में विकास कुंभारे ने बंटी शेल्के को 3,000 वोटों से हराया था. बावजूद इसके, शेल्के ने कुंभारे को अपना "गुरु" बताते हुए उनके आशीर्वाद को आत्मविश्वास बढ़ाने वाला बताया. शेल्के ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "चुनाव से पहले सभी से मिलने का संकल्प लिया है."
इस बार सेंट्रल नागपुर सीट पर मुकाबला बेहद कड़ा है. बीजेपी ने तीन बार के विधायक रहे विकास कुंभारे की जगह प्रवीण दटके को टिकट दिया है. दूसरी ओर, कांग्रेस से बंटी शेल्के और निर्दलीय उम्मीदवार रमेश पुणेकर अपनी रणनीति के साथ जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
बंटी शेल्के अपने अनोखे प्रचार अभियान के लिए चर्चा में हैं. 11 नवंबर को उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण दटके के प्रचार कार्यालय में जाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. 12 नवंबर को उन्होंने मच्छरों के प्रकोप के खिलाफ छिड़काव कराया, और 14 नवंबर को साइकिल रिक्शा चलाकर रेशिमबाग इलाके में प्रचार किया. First Updated : Friday, 15 November 2024