संगीत सोम की हत्या की बात करते RLD नेता का वीडियो वायरल, देखिए

RLD नेता का नाम तेजपाल है और तेजपाल पूर्व मे जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका है और बागपत जनपद के धनौरा गाँव का रहने वाले हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral Video: बागपत जनपद के पूर्व जिला पंचायत सदस्य का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब तक हजारों लोगों ने वीडियो को शेयर किया है. वायरल वीडियो मे RLD नेता संगीत सोम की फाइल बनने और सर कलम का इशारे के साथ साथ भगवानपुर का टिकिट कटने की बात कही गई है वीडियो वायरल होने के बाद संगीत सोम की तरफ से मेरठ जनपद के सरधना मे कार्रवाही की तैयारी शुरू हो गई है. 

RLD के हैं नेता 

RLD नेता का नाम तेजपाल है और तेजपाल पूर्व मे जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका है और बागपत जनपद के धनौरा गाँव का रहने वाले हैं. फिलहाल बीजेपी के कार्यकर्ताओ व नेताओं मे इस वीडियो को लेकर आक्रोश भी देखा जा रहा है फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर ट्रेंड कर रही है. 

वीडियो में क्या कहा गया?

वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि "संगीत सोम की फाइल बन चुकी है जैसे अतीक को अतीक ऐसे थोड़ा ही गया है, अतीक ऐसे गया माननीय मुख्यमंत्री के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई थी. संगीत सोम की फाइल बन चुकी है न टिकिट होगा न कुछ होगा भगवानपुर का टिकिट होगा वहां जाकर सब चीजे हो जायेंगे ना चुनाव लड़ेगा ना ही शिकायत करेगा न वोटरों का पैसे लेंगे, दूसरी पार्टी से पैसा लेकर ठाकुरो को इक्टठा कर लिया RLD और भाजपा का गठबंधन चल रहा है.''

calender
28 April 2024, 11:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो