सुनीता केजरीवाल ने ऐसा क्या कहा कि भावुक हुए महाबल मिश्रा? सामने आया video

Loksabha Election: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में में न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं. ऐसे में उनकी गैर हाजिरी में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव के प्रचार का जिम्मा संभाला है.

JBT Desk
JBT Desk

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान होने के बाद  भी राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल और तेज हो गई है. इस बीच आज(28 अप्रैल) को आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पश्चिमी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के आप उम्मीदवार महाबल मिश्रा के समर्थन में तिलक नगर में एक रोड शो किया. बता दें, कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन के तहत हुए सीट बंटवारे में यह सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है.

आप ने दिल्ली में कांग्रेस के साथ 4-3 सीटों के बंटवारे का समझौता किया है. अन्य तीन सीटें, नई दिल्ली (सोमनाथ भारती), दक्षिणी दिल्ली (सहीराम पहलवान) और पूर्वी दिल्ली (कुलदीप कुमार) मैदान में है.  

रोड शो के दौरान भावुक हुए महाबल मिश्रा 

रोड शो के दौरान जनता को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'आपके मुख्यमंत्री शेर हैं और वह किसी से डरने वाले नहीं.' ऐसे में महाबला मिश्रा की आंखें नम हो गईं. अपने भाषण के दौरान जब सुनीता  केजरीवाल ने महाबल मिश्रा का परिचय दिया तो वह रोने लगे. सुनीता केजरीवाल ने कहा, 'आपके यहां हमारे सीनियर लीडर महाबल मिश्रा हैं. ये पहले भी आपके यहां से सांसद रह चुके हैं. ये आपके सुख-दुख मे काम आते हैं. इन्होंने बहुत काम किया है. आप सभी इनको वोट देंगे'

रोड शो पर क्या बोले जरनैल सिंह?

इस दौरान तिलक नगर के आप विधायक जरनैल सिंह ने सुनीता केजरीवाल के रोड शो पर कहा कि 'यह देश तानाशाही से तंग आ चुका है. जेल और तानाशाही का जवाब पूरा देश वोट से देगा. सुनीता केजरीवाल ने यहां सीएम केजरीवाल के लिए जनता से आशीर्वाद लिया और गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगा. पश्चिमी दिल्ली के कोने-कोने से लोग रोड शो में जुटे. बीजेपी भारत को 50 साल पीछे ले गई है. 1 डॉलर की कीमत 100 रुपये के आसपास पहुंचने वाली है.' 

भाजपा ने नफरत फैलाना शुरू कर दिया: जरनैल सिंह

जरनैल सिंह ने आगे कहा कि  पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बाद भाजपा ने नफरत फैलाना शुरू कर दिया है. इस दौरान दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से अरविंदर लवली के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उनके इस्तीफे के पीछे क्या वजह हैं. लेकिन इस सीट से महाबल मिश्रा अच्छे अंतर से सफलता हासिल करेंगे. इंडिया गठबंधन दिल्ली की सातों सीटें जीतेगा. अगर कोई जाता है तो इससे हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वह पहले भी कांग्रेस छोड़ चुके हैं.'

तिहाड़ जेल में बंद है केजरीवाल 

बता दें, कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में  में न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं. ऐसे में उनकी गैर हाजिरी में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव के प्रचार का जिम्मा संभाला है. 

calender
28 April 2024, 10:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो