BJP के मंच से महिला नेता ने ऐसा क्या कहा की छूट गई सबकी हंसी? देखें Video
Loksabha Election 2024: कोल्हापुर सीट से महायुति उम्मीदवार संजय मांडलिक के प्रचार के लिए कागल में शुक्रवार को एक चुनावी सभा आयोजित की गई. इस दौरान सभा में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आपनी हंसी नहीं रुकेगी.
Loksabha Election 2024: लोकसभा के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के बीच जारी उथल-पुथल और तेज हो गई है. जिसका असर महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में भी देखने को मिल रहा है. जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने कोल्हापुर से संजय मंडलिक को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने छत्रपति शाहू शाहजी को मौका दिया है. कोल्हापुर सीट के लिए लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी.
इस बीच कोल्हापुर सीट से महायुति उम्मीदवार संजय मांडलिक के प्रचार के लिए कागल में आज (3 मई) एक चुनावी सभा आयोजित की गई. इस दौरान सभा में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आपनी हंसी नहीं रुकेगी. इस बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता शौमिका महाडिक ने कहा कि देश किसके हाथ में दिया जाएगा? इसके बाद मंच के बगल में बैठे युवक ने राहुल गांधी जवाब दिया तो पूरी बैठक का माहौल बदल गया. इसके बाद मंच पर मौजूद मंत्री हसन मुश्रीफ के साथ बीच-बीच में बोल रहीं शौमिका महाडिक भी हंसने लगी. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.
Kolhapur vice president BJP Shoumika Mahadik while speaking in a meeting she ask you will give India in hand's of Modi r Rahul after people reply
— Mr 21 🖤💛❤ (@madan_subramani) May 1, 2024
Look her face 😁😁😁😁😁😁😁😁 pic.twitter.com/o7OT5lcndl
कौन हैं शौमिका महाडिक?
शौमिका महाडिक बीजेपी की चर्चित नेता हैं. वह महाराष्ट्र में बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं. वह कोल्हापुर में गोकुल मिल्क की निदेशक भी हैं. अपने राजनीतिक करियर के अलावा, वह वेंकटेश्वर पार्टिकलबोर्ड्स एंड लैमिनेट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.
कौन हैं महायुती उम्मीदवार संजय मांडलिक?
संजय मांडलिक महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से शिवसेना पार्टी के नेता हैं. वे कोल्हापुर सीट से 17वीं लोकसभा के सदस्य हैं. मांडलिक 2003 में कोल्हापुर जिला सहकारी बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए थे. इसके बाद 2012 में कोल्हापुर जिला परिषद के सदस्य, 2012 में कोल्हापुर जिला परिषद के अध्यक्ष, 2014 में शिवसेना पार्टी के सह-संपर्क प्रमुख और 2015 में कोल्हापुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक चुने गए. इसके बाद वो 2019 में 17वीं लोकसभा के सदस्य चुने गए.