कौन हैं BJP नेता पार्वती परिदा, जो बनेने जा रही हैं ओडिशा की पहली महिला डिप्टी सीएम

Parvati Parida: ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है. इस बीच पार्टी ने बड़ी घोषणा की है. बीजेपी ने पार्वती परिदा को उड़ीसा की पहली महिला डिप्टी सीएम बनाने का फैसला लिया है तो चलिए इनके बारे में जानते है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Parvati Parida: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को घोषणा की कि मोहन चरण माझी ओडिशा के अगले मुख्यमंत्री होंगे और केवी सिंह देव और पार्वती परिदा को राज्य के उप मुख्यमंत्री नियुक्त किया जाएगा. ओडिशा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अपना पहला मुख्यमंत्री मिलने वाला है. वहीं पार्टी नेता प्रावती परिदा राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. ओडिशा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी समेत डिप्टी सीएम केवी सिंह देव और पार्वती परिदा के साथ बुधवार को भुवनेश्वर के जनता मैदान में शपथ लेंगे.

बता दें कि पार्वती परिदा पहली ऐसी महिला हैं जो उडीशा की डिप्टी सीएम बनने जा रही है. वो निमापारा सीट से पहली बार विधायक बनी हैं. उन्होंने सबसे पहले ओडिशा में भाजपा की महिला शाखा की अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. तो चलिए पार्वती परिदा के बारे में जानते हैं.

कौन हैं बीजेपी नेता पार्वती परिदा?

भाजपा नेता प्रावती परिदा निमापारा की स्थानीय निवासी हैं. निमापारा से वो विधानसभा का चुनाव लड़ी और जीत भी हासिल की. परिदा पेशे से एक वकील हैं, उन्होंने भुवनेश्वर के उत्कल विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद ओडिशा उच्च न्यायालय में एक वकील के रूप में दाखिला लिया.
कई साल तक वकालत करने के बाद परीदा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई. उन्होंने सबसे पहले ओडिशा में भाजपा की महिला शाखा की अध्यक्ष के रूप में काम किया. उनकी शादी पूर्व सरकारी कर्मचारी श्याम सुंदर नायक से हुआ है.

पार्वती परिदा निमापारा सीट से पहली बार विधायक बनी हैं। यह चौथी बार है जब भाजपा नेता ने निमापारा सीट से चुनाव लड़ा, 2014 और 2019 में बीजद के समीर रंजन दास से हार गए. परिदा ने 2009 में निमापारा से चुनाव लड़ी, लेकिन उन्हें केवल 4.52 प्रतिशत वोट मिले थे.

राजनाथ सिंह ने दी बधाई

राजनाथ सिंह ने एक्स पोस्ट में कहा, 'यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्री मोहन चरण माझी को सर्वसम्मति से ओडिशा बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. वह एक युवा और गतिशील पार्टी कार्यकर्ता हैं जो ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के रूप में राज्य को प्रगति और समृद्धि की राह पर आगे ले जाएंगे. उन्हें बहुत-बहुत बधाई.”

केवी सिंह देव, जिन्हें उपमुख्यमंत्री नामित किया गया था, ने पटनागढ़ से बीजेडी के सरोज कुमार मेहर को 1357 वोटों से हराया, जबकि अन्य डिप्टी सीएम प्रावती परिदा ने निमापारा से बीजेडी नेता दिलीप कुमार नायक को 4588 वोटों से हराकर जीत हासिल का परचम लहराया.

calender
12 June 2024, 07:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो