दिल्ली में मनोज तिवारी को टक्कर देंगे कन्हैया कुमार? कांग्रेस के CEC बैठक में लगी मुहर

Loksabha Election 2024: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस कन्हैया कुमार को उत्तर-पूर्व सीट पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ मैदान में उतार सकती है. बता दें, कि मनोज तिवारी को टक्कर देने के लिए कन्हैया कुमार को सबसे मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.

JBT Desk
JBT Desk

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच जोर शोर से तैयारियां चल रही है. इस दौरान राजनीतिक दल जनता के वोट बैंक को साधने में लग गए हैं. ऐसे में इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी राजधानी दिल्ली की 7 सीटों पर भाजपा को मात देने के लिए अपनी रणनीति मजबूत करने में लग गई है. 'आप' तो पूरी तरह से भाजपा पर हमलावर हैं ही, इस बीच कांग्रेस भी बीजेपी को टक्कर देने के लिए अपने कद्दावर नेता को मैदान में उतारने की तैयारी में जुट गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की तरफ से इस बार दिल्ली से कन्हैया कुमार लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि इस बारे में फाइनल लिस्ट आना बाकी है. 

मनोज तिवारी के खिलाफ कन्हैया कुमार को उतार सकती है कांग्रेस 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस कन्हैया कुमार को उत्तर-पूर्व सीट पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ मैदान में उतार सकती है. बता दें, कि मनोज तिवारी को टक्कर देने के लिए कन्हैया कुमार को सबसे मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की तरफ से इस संबंध में मुहर लगना बाकी है. जानकारी के अनुसार कन्हैया कुमार खुद भी दिल्ली से चुनाव लड़ना चाहते हैं.

उम्मीदवार बने तो दूसरी बार लड़ेंगे चुनाव कन्हैया कुमार 

कांग्रेस की तरफ से अगर कन्हैया कुमार को दिल्ली की उत्तर-पूर्व सीट से उम्मीदवार बनाया जाता है तो वह दूसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले वो बिहार के बेगूसराय से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि तब उन्होंने लेफ्ट के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बीजेपी के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह से हार का मुंह देखना पड़ा था. इसके बाद कन्हैया कुमार ने  साल 2021 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इस बार भी बिहार में उन्हें कांग्रेस का टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अभी तक उन्हें टिकट हासिल नहीं हो सका है. ऐसे में अनुमान है कि उन्हें दिल्ली से टिकट मिल सकता है.

कांग्रेस और 'आप' मिलकर लड़ रही चुनाव 

इस बार दिल्ली की 7 सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है.  ऐसे में 'आप'  4 सीटों पर और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस इन तीन सीटों पर ऐसे नेताओं को उतारने की तैयारी में है जो ना केवल बीजेपी को कड़ी टक्कर दे बल्कि सीट भी जीते. जानकारी के अनुसार इन सीटों के लिए कन्हैया कुमार, संदीप दीक्षित, उदित राज और अरविंदर लवली का नाम चल रहा है. 

calender
05 April 2024, 11:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो