मुश्किल में केजरीवाल! एक साल के अंदर कैलाश गहलोत समेत इन बड़े नेताओं ने छोड़ा AAP का दामन
Aam Aadmi Party: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. एक साल के ही अंदर कैलाश गहलोत समेत AAP के कई बड़े नेता पार्टी का दामन छोड़ते नजर आ रहे हैं. ऐसे में अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
Aam Aadmi Party: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बीते एक साल में पार्टी के कई बड़े नेताओं ने इस्तीफा देकर AAP की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाल ही में दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा देकर पार्टी को झटका दिया है. इससे पहले राज कुमार आनंद और राजेंद्र पाल गौतम जैसे नेता भी AAP को अलविदा कह चुके हैं.
AAP पहले ही कथित शराब घोटाले के विवाद से जूझ रही है. वहीं, विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण पार्टी को इन इस्तीफों से राजनीतिक मोर्चे पर बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
इन नेताओं ने छोड़ा AAP का साथ
- 10 अप्रैल: दिल्ली सरकार के मंत्री राज कुमार आनंद ने पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया.
- 6 सितंबर: पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने AAP छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा.
- 19 नवंबर: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा देकर हलचल मचा दी.
कैलाश गहलोत का इस्तीफा
कैलाश गहलोत ने AAP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर दिल्ली की राजनीति को गरमा दिया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी. विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत का पार्टी छोड़ना AAP के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
दलित नेताओं का मोहभंग
AAP के लिए दलित समुदाय से जुड़े नेताओं का पार्टी छोड़ना मुश्किलें खड़ी कर रहा है. राजेंद्र पाल गौतम ने सितंबर में AAP को अलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल हो गए. अप्रैल में राज कुमार आनंद ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा.
चुनाव से पहले बढ़ी चुनौतियां
विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बाकी है. AAP जहां अपने पुराने विवादों से उबरने की कोशिश कर रही है, वहीं लगातार हो रहे इस्तीफे पार्टी के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं.