Lok Sabha Election 2024: 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया था. पहले चरण में 21 राज्यों के लिए केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग हो रही है. अब तक कई सारे लोगों ने वोट दे दिया है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी जा रही है. पुरुष हो या महिला, बुजुर्ग हो या युवा ज्यादातर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन्हीं में से दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने भी मतदान दिया है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी जा रही है.
पीएम मोदी और अमित शाह ने देश के कई बड़े नेता ने जनता वोट करने की अपील की है. इसके अलावा कई पोलिंग बूथ पर वोट डालने भी पहुंचे हैं. वहीं दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने वोट डालने अपने पोलिंग बूथ पहुंची हैं.
नागपुर में ज्योति ने मतदान किया है. वोटिंग करने के बाद उन्होंने वोटिंग को लेकर बयान देती भी नजर आई हैं. जिसमें उन्होंने कहा, वोट डालने के बाद मुझे काफी अच्छा लग रहा है. ये हमारा कर्तव्य है, हम देश के नागरिक हैं. हमें वोट जरूर देना चाहिए.
पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी, किरण रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल, जितेंद्र सिंह, भूपेन्द्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल, एल मुरुगन, त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब, अरुणाचल के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नबाम तुकी, पूर्व राज्यपाल तमिलिसवाई सौंदराराजन, नकुलनाथ, तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. अब देखना होगा किसकी किस्मत खुलती है. First Updated : Friday, 19 April 2024