खुल चुके हैं Aashram के द्वार, Twitter पर आया लोगों का रिएक्शन !

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की चर्चित वेब सीरीज आश्रम ने अपने तीसरे सीजन के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। इस बात में कोई भी दो राय नहीं है कि बॉबी का करियर चमकाने में इस सीरीज का बड़ा हाथ रहा है।

calender

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की चर्चित वेब सीरीज आश्रम ने अपने तीसरे सीजन के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। इस बात में कोई भी दो राय नहीं है कि बॉबी का करियर चमकाने में इस सीरीज का बड़ा हाथ रहा है।

फिल्मी पर्दे पर बॉबी देओल लंबे समय से दोबारा अपना जादू बिखेरने की कोशिश में जुटे हुए थे, लेकिन हर बार लोग उन्हें नकार रहे थे। साल 2020 में रिलीज हुई आश्रम चर्चित वेब सीरीजों में से एक रही है और इसकी बदौलत एक बार फिर से बॉबी ने लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया।

बाबा निराला बनकर बॉबी देओल (Bobby Deol) अब आश्रम 3 (Aashram 3) के जरिए धमाल मचाने की तैयारी में हैं। सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज को लेकर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।लोग लंबे समय से आश्रम 3 का इंतजार कर रहे थे।

ट्रेलर सामने आने के बाद तो लोगों का इंतजार कर पाना मुश्किल ही हो रहा था। ट्विटर पर लोग इस सीरीज को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि कल रात से ही एमएक्स प्लेयर पर आश्रम 3 के सभी एपिसोड्स रिलीज कर दिए गए हैं। जो लोग इस सीरीज को देख चुके हैं वह निर्देशक प्रकाश झा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। जो लोग इस वीकेंड पर आश्रम 3 को देखने का मन बना रहे हैं, वह भी ट्विटर पर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं। First Updated : Saturday, 04 June 2022