score Card

घर पर मृत पाए गए दिग्गज अभिनेता Raimohan Parida

उड़िया फिल्मों के जाने-माने अभिनेता रायमोहन परिदा (Raimohan Parida) की मौत हो गई है। उनके परिजनों और करीबियों के साथ उड़िया फिल्म जगत में शोक की लहर है।

उड़िया फिल्मों के जाने-माने अभिनेता रायमोहन परिदा (Raimohan Parida) की मौत हो गई है। उनके परिजनों और करीबियों के साथ उड़िया फिल्म जगत में शोक की लहर है।

रायमोहन परिदा का शव उनके घर पर पाया गया। शुक्रवार की सुबह उनकी मौत की जानकारी सामने आई। रिपोर्ट के मुताबिक, रायमोहन ने आत्महत्या की है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि उनकी मौत किन वजहों से हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लगता है लेकिन अभी इसकी जांच जारी है। उन्होंने आगे कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

रायमोहन परिदा भुवनेश्वर के पालासुनी क्षेत्र के प्राची विहार में रहते थे। वह 58 साल के थे। अपने पीछे वह पत्नी और दो बेटियों को पीछे छोड़ गए हैं।

calender
24 June 2022, 05:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag