एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने ब्लू स्टाइलिश लॉन्ग स्कर्ट और ब्लाउज में शेयर की तस्वीरें

गॉर्जियस अनन्या पांडे ने एक्जीविट मैगजीन टेक फैशन टूर सीजन 6 के दौरान अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बना दिया। इस दौरान अनन्या पांडे का ड्रेसअप देखने लायक था। तो आइए देखते हैं अनन्या पांडे की ये तस्वीरें

गॉर्जियस अनन्या पांडे ने एक्जीविट मैगजीन टेक फैशन टूर सीजन 6 के दौरान अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बना दिया। इस दौरान अनन्या पांडे का ड्रेसअप देखने लायक था। तो आइए देखते हैं अनन्या पांडे की ये तस्वीरें।

किलर अंदाज में आईं नजर -

इन फोटोज में अनन्या ब्लू स्टाइलिश लॉन्ग स्कर्ट और ब्लाउज में बेहद किलर अंदाज में दिखाई दे रही हैं।

दिलकश अदाओं के साथ दिए पोज़ -

इस दौरान अनन्या पांडे ने एक से बढ़ कर एक दिलकश अदाओं के साथ कैमरे के लिए पोज़ दिए।

कर्वी फिगर को किया फ्लांट -

इस डीपनेक ब्लाउज में अनन्या ने जमकर अपने कर्वी फिगर और पतली कमर को फ्लांट किया।

फैंस के दिलों पर गिराई बिजलियां -

खुले बाल व स्मोकी मेकअप ब्लू स्टिलिटोस और चेहरे पर प्यारी सी स्माइल के साथ अनन्या पांडे ने फैंस के दिलों पर जमकर बिजलियां गिराईं।

एक्ट्रेस की तस्वीरें आते ही हो गईं वायरल -

सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे की ये तस्वीरें आते ही वायरल हो गईं हैं। जिन पर फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

एक्ट्रेस अपनी लुक्स और स्टाइल के लिए है मशहूर -

अनन्या पांडे को उनकी लुक्स स्टाइल ड्रेसिंग सेन्स और बोल्डनेस के लिए जाना जाता है।

कैप्शन के साथ शेयर की फोटोज -

अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर खुद की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- really feeeling the free n funky BTS vibe

calender
29 November 2022, 12:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो