Money Laundering Case: एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में बयान दर्ज कराया

दिल्ली: सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में अभिनेत्री चाहत खन्ना से पूछताछ हुई।

Money Laundering Case: सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में अभिनेत्री चाहत खन्ना से पूछताछ हुई। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया है। उनका ये बयान CRPC की धारा 164 के तहत दर्ज कराए जा रहे हैं। इस केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही से भी पूछताछ हो चुकी है।

चाहत से पहले भी हो चुकी है पूछताछ-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिंकी ईरानी ने चाहत खन्ना को सुकेश से मिलवाया था। ये मुलाकातें सुकेश के अलग-अलग नामों से करवाई गई थीं। इसके बदले में कॉनमैन ने एक्ट्रेस को पैसे और गिफ्ट दिए थे। इस केस में ED (प्रवर्तन निदेशालय) पहले भी चाहत से पूछताछ कर चुकी है। सुकेश से जैकलीन समेत अन्य अभिनेत्रियों को मिलाने का काम पिंकी ईरानी ही करती थीं। पिंकी पहले टीवी शो में एंकर हुआ करती थी।

इस केस में ये-ये एक्ट्रेसेस का नाम आया सामने-

इस केस में चाहत के साथ-साथ नोरा, जैकलीन फर्नांडीज, निक्की तंबोली और नेहा कपूर जैसी एक्ट्रेसेस का नाम जुड़ चुका है।

calender
03 January 2023, 07:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो