Adipurush New Poster: आदिपुरुष' के नये पोस्टर पर 'कल्चर को लेकर उठे सवाल, स्टारकास्ट के आउटफिट को लेकर यूजर कर रहे कमेंट

Adipurush: 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर कल्चर क लेकर सवाल किए जा रहे है। हालांकि नये पोस्टर में भी राम, सीता और लक्ष्मण का लुक ट्रोल किया जा रहा है

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Adipurush New Poster Release: हाल ही में ओम राउत ने रामायण पर बेस्ट मोस्ट अवेटेड माइथोलॉजिकल फैंटसी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को निर्देश किया है, ‘आदिपुरुष’ में श्री राम के अवतार में तेलुगु सुपरस्टार प्रभास, माता सीता के अवतार में कृति सेनन और रावण का रोल सैफ अली खान ने निभाया है। ओम राउत द्वार निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर जारी करने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दिया गया है। हालांकि ‘आदिपुरुष’ के पोस्टर रिलीज होते ही ट्रोल होना शुरु हो गया, बता दें की सोशल मीडिय पर फिल्म ‘आदिपुरुष’ के पोस्टर पर स्टार कास्ट के लुक को लोगों द्वारा खूब ट्रोल किया जा रहा है।

रामनवमी पर जारी किया गया 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर

रामनवमी के शुभ अवसर पर ओम राउत ने अपनी फिल्म आदिपुरुष' का पोस्टर शानदार तरीके से जारी किया गया है। आदिपुरुष' के पोस्टर में आप साउथ एक्टर प्रभास राम के रूप में, एक्ट्रेस कृति सेनन माता सीती के रूप में, सनी सिंह लक्क्षमन के रूप में और देवदत्त बजरंग बली के रुप में प्रणाम करते हुए दिखाया गया है।

यह फिल्म भगवान श्री राम के गुणों, धर्म, साहस और बलिदान को आगे बढ़ाती है। 'आदिपुरुष' का पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है मंत्रों से बढ़कर तेरा नाम, जय श्री राम। आदिपुरुष' का नया क्यों हो रहा ट्रोल 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर आज राम नवमी के शुभ अवसर पर जारी कर दिया गया है, लेकीन नया पोस्टर जारी होते ही सोशल मीडिय पर काफी ट्रोल हो रहा है, यूज़र्स 'आदिपुरुष' के नए पोस्टर को देखने के बाद अपनी नराजगी जताते हुए प्रतिक्रियाएं दें रहे है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

एक यूजर ने 'आदिपुरुष' के पोस्टर पर कमेंट करके लिखा है कि, " कृप्या रहने दो, क्लचर का मजाक क्यों बना रहे हो, वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा है " 100%फ्लॉप." है, वही एख तीसरे यूजर ने 'आदिपुरुष' के पोस्टर पर स्टारकास्ट के आउटफिट पर निशाना साधा है।

calender
30 March 2023, 02:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो