Sukesh Chandrashekhar मामले में Jacqueline Fernandez के बाद Nora Fatehi पर कसा शिकंजा... 6 घंटे हुई पूछताछ

महाठग सुकेश चंद्रशेखर से नज़दीकी अब फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही की मुश्किलें भी बढ़ती नज़र आ रही है. इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस भी फंस चुकी है...जैकलीन से भी दिल्ली पुलिस की EOW ने एक्ट्रेस से 12 सिंतबर के लिए समन किया था... सुकेश चंद्रशेखर केस में जैकलीन से पूछताछ हुई थी..

महाठग सुकेश चंद्रशेखर से नज़दीकी अब फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही की मुश्किलें भी बढ़ती नज़र आ रही है. इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस भी फंस चुकी है...जैकलीन से भी दिल्ली पुलिस की EOW ने एक्ट्रेस से 12 सिंतबर के लिए समन किया था... सुकेश चंद्रशेखर केस में जैकलीन से पूछताछ हुई थी..

ईडी की चार्जशीट में ये भी दावा है कि सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस के लिए श्रीलंका में घर खरीदा था. इसके अलावा जुहू में बंगला भी बुक किया जा चुका था. इतना ही नहीं बहरीन में वो जैकलीन के पैरेंट्स को एक घर गिफ्ट कर चुके थे..

ईडी ने दायर दूसरे पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश परवीन सिंह ने अभिनेत्री को 26 सितंबर को अदालत में पेश होने के लिए तलब किया है. वहीं जब ईडी ने पिछले साल दिसंबर में इस मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की थी, तभी पता चला था कि, चंद्रशेखर ने मॉडलों और बॉलीवुड हस्तियों के लिए गिफ्ट खरीदने पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किए थे... तभी जैकलिन ने भी चंद्रशेखर से महंगे तोहफे मिलने की बात कबूल की थी...

वही इस बीच नोरा फतेही पर भी शक की तलवार लटकती नजर आ रही है...नोरा को EOW ने शुक्रवार को सुकेश चंद्रशेखर ठगी केस में करीब 6 घंटे तक पूछताछ किया गया. इस मामले में पूछताछ के लिए नोरा फतेही को बीते रोज मंदिर मार्ग स्थित आर्थिक अपराध शाखा में बुलाया गया था. नोरा वहां कल 11 बजे से शाम 6 तक मौजूद थीं. उन्होंने आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों के सामने इस मामले में अपने बयान दर्ज करवाए.

सूत्रों के मुताबिक ज़रूरत पड़ने पर नोरा फतेही को आगे भी बुलाया जा सकता है. महाठग सुकेश चंद्रशेखर से कथित रिश्ते का खामियाज़ा जैकलीन फर्नांडीज़ को भी भुगतना पड़ा है. प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में जो चार्जशीट दायर की है उसमें जैकलीन को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में ईडी ने दावा किया था कि नोरा फतेही को भी सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल ने कई महंगे तोहफो दिए थे.

हालांकि इस मामले में ईडी ने नोरा फतेही से पूछताछ किया और उन्हें गवाह बना लिया गया. वैसे नोरा फतेही हिंदी के अलावा तेलुगु व मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी है. बॉलीवुड में उनका डेब्यू ‘रोअर- टाइगर्स ऑफ सुदरबन’ फिल्म से हुआ था. उन्होंने रिएलिटी शो बिग बॉस और झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था. अपने डांस के लिए नोरा खास तौर से पहचानी जाती हैं.

calender
03 September 2022, 06:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो