KKR के बाद अब इस महिला क्रिकेट टीम के मालिक बने Shahrukh Khan!
फिल्म 'चक दे इंडिया' में महिला हॉकी टीम के कोच का रोल प्ले कर चुके एक्टर शाहरुख खान अब एक महिला क्रिकेट टीम के ओनर बन गए हैं। मालूम हो कि शाहरुख खान IPL टीम KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के मालिक हैं और अब उन्होंने एक महिला क्रिकेट टीम भी खरीद ली है।
फिल्म 'चक दे इंडिया' में महिला हॉकी टीम के कोच का रोल प्ले कर चुके एक्टर शाहरुख खान अब एक महिला क्रिकेट टीम के ओनर बन गए हैं। मालूम हो कि शाहरुख खान IPL टीम KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के मालिक हैं और अब उन्होंने एक महिला क्रिकेट टीम भी खरीद ली है।
शाहरुख खान ने अपनी महिला क्रिकेट टीम का नाम भी KKR से मिलता जुलता ही रखा है। शाहरुख खान ने अपनी महिला क्रिकेट टीम का नाम TKR (Trinbago Knight Riders) रखा है। टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'सबसे पहली नाइट राइडर्स वुमेन टीम को हैलो कहिए।
वुमेन्स CPL के इनॉगरेशन में ये टीम भी लड़ेगी जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है।' शाहरुख खान ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया है। शाहरुख खान ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'KKR में यह हम सभी लोगों के लिए एक बहुत खुशी का मौका है।
उम्मीद है कि मैं इस मैच को देखने के लिए वहां पर लाइव मौजूद रह सकूंगा।' बता दें कि शाहरुख खान की ये महिला क्रिकेट टीम Women's Caribbean Premier League (WCPL) में पहला मैच खेलेगी।