वेब सीरिज 'आश्रम' के बाद अब फिल्म 'हरि हारा वीरा मल्लू' में औरंगज़ेब की भूमिका में नज़र आएंगे बॉबी देओल
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टरों की गिनती में गिने जाने वाले सुपरस्टार बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपनी शानदार एक्टिंग से कई लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है। हाल ही में आई उनकी एक वेब सीरीज 'आश्रम' में किया गया उनका नेगेटिव किरदार ने तो लोगों की वाह - वाही हांसिल की थी। यह सीरीज इतनी हिट गयी थी आज भी इसका कोई मुकाबला नहीं है।
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टरों की गिनती में गिने जाने वाले सुपरस्टार बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपनी शानदार एक्टिंग से कई लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई है। हाल ही में आई उनकी एक वेब सीरीज 'आश्रम' में किया गया उनका नेगेटिव किरदार ने तो लोगों की वाह - वाही हांसिल की थी। यह सीरीज इतनी हिट गयी थी आज भी इसका कोई मुकाबला नहीं है। अब बॉबी देओल अपने करियर की राह को और आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसलिए बॉबी देओल अब साउथ सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म 'हरि हारा वीरा मल्लू' (Hari Hara Veera Mallu) में दिखाई देंगे। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें बॉबी देओल मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका निभाने वाले हैं।
'हरि हारा वीरा मल्लू (Hari Hara Veera Mallu) फिल्म की शूटिंग हो गयी शुरू
आपको बता दें की एक्टर बॉबी देवल की आने वाली इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू हो चुकी है। सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर्स की तरफ से जारी किया गया यह वीडियो इस बात का सबूत है। वीडियो में फिल्म 'हरि हारा वीरा मल्लू' (Hari Hara Veera Mallu) की पूरी टीम ने एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की ग्रैंड वेलकम ( Grand Welcome ) किया है। वीडियो में बॉबी देओल एक नए लुक में नज़र आ रहें हैं। उनकी स्टाइलिश दाढ़ी वाला यह लुक लोगो का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने फिल्म को लेकर ज़ाहिर की अपनी ख़ुशी
अपनी इस साउथ फील डेब्यू को लेकर बॉबी देओल बहुत ही एक्साइटेड हैं और वह इसपर कहता है की - मैं हमेशा से ही साउथ इंडस्ट्री में काम करना चाहता था और ऐसे ही एक मौके की तलाश में हूँ जो मुझे एक्ससाइटेड कर दें, जब मैंने इस फिल्म 'हरि हारा वीरा मल्लू' ( HHVM ) के बारे में सुना तो में इसको लेकर आकर्षित हो गया। मैं इस फिल्म में मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब (Mughal emperor Aurangzeb) की भूमिका में हूँ और इसको निभाने के लिए बहुत ही उत्सुक हूँ। और इस फिल्म में सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड भी हूँ। आपको बता दें, की इस फिल्म के निर्माता एएम रत्न ( A.M Ratan ) है और निर्देशक कृष जगरलामुडी है जिन्होंने पहले भी कई कमाल की फ़िल्में दी हैं।
फिल्म में होंगे यह सभी कलाकार
जानकारी के लिए हम आपको बता दें, की फेस फिल्म 'हरि हारा वीरा मल्लू' में पवन कल्याण और निधि अग्रवाल (Niddhi Agerwal) लीड रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर कृष जगरलामुदी (Krish Jagarlamudi) ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म एक बड़े पैमाने पर मेगा सूर्या प्रोडक्शन के तहत एएम रत्न ( A.M Ratan )द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।इसके आलावा यह फिल्म 2023 में 5 भाषाओं में आने वाली है जो हैं - तेलुगु , कन्नड़ , तमिल , मलयालम , और हिंदी में रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग के लिए एक भव्य सेट तैयार किया गया है और तो और एक विशाल दरबार भी बनाया गया है। यह दरबार 17वीं शताब्दी के अनुसार तैयार किया गया है। जिसमें एक्टर बॉबी देओल के महत्वपूर्ण सीन को शूट किया जायेगा।
We are elated to welcome one of the biggest action stars of Indian Cinema and an actor par excellence, @thedeol into our #HariHaraVeeraMallu world.
— Mega Surya Production (@MegaSuryaProd) December 24, 2022
▶️ https://t.co/9kRUBEHAlS pic.twitter.com/A892gEGo01
वीडियो में बॉबी देओल (Bobby Deol) लग रहें हैं एक्ससाइटेड
वीडियो में एक ब्लैक कार से सुपरस्टार बॉबी देओल (Bobby Deol) अपनी ग्रैंड एंट्री करते नज़र आते हैं। बॉबी देओल (Bobby Deol) का ऑउटफिट बहुत ही यूनिक है उन्होंने वाइट शूज ब्लैक जींस और ब्लैक फिटेड बनियान पहनी है और सर पर वूलेन कैप पहना हुआ है। बॉबी देओल (Bobby Deol) ने स्टाइलिश दाढ़ी भी राखी हुई है। जिसे देख लगता है उन्होंने अपने नए किरदार के लिए रखा है।