Aishwarya Rai की Ponniyin Selvan और Akshay Kumar की फिल्म Capsule Gill को रिलीज से पहले हुआ घाटा
ये कोई नई बात नहीं है कि फिल्म की वैल्यू कम करने के चक्कर में टीजर पहले ही लीक कर दिया जाता है...और लोगों के बीच उसे present
ये कोई नई बात नहीं है कि फिल्म की वैल्यू कम करने के चक्कर में टीजर पहले ही लीक कर दिया जाता है...और लोगों के बीच उसे present करके मेहनत पर पानी फेर दिया जाता है...यही हुआ साउथ इंडस्ट्री की 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' फिल्म के साथ जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे... तभी ऑनलाइन लीक कर दिया गया टीजर...ये इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है मणिरत्नम की...इस ड्रीम प्रोजेक्ट में सालों की मेहनत है उनकी... पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' का टीजर चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा की मौजूदगी में रिलीज होने वाला था, लेकिन विक्रम की तबीयत खराब होने के बाद... इस मेगा इवेंट का हिस्सा सिर्फ ऐश्वर्या राय और तृषा ही थी.. उसी बीच खबर आई कि टीजर रिलीज के एक घंटा पहले ही यह ऑनलाइन लीक हो गया.
'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' की पूरी टीम और कास्ट के लिए यह बड़े शॉक से कम नहीं. फैन्स भी इससे खासा नाराज हैं. आपको बता दें कि...पोन्नियिन सेलवन' का पहला पार्ट 30 सितंबर को पांच भाषाओं में रिलीज होगा. तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी वर्जन पर...ये यूट्यूब पर सूर्या, मोहनलाल, महेश बाबू, रक्षित शेट्टी और अमिताभ बच्चन लॉन्च करेंगे. पोन्नियिन सेलवन एक एपिक पीरियड ड्रामा है...यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें जयम रवि, तृषा, शरद कुमार, विक्रम बाबू, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज अहम रोल में दिखेंगे..ये कल्कि कृष्णामूर्ती की 1955 में आई नोवेल पोन्नियिन सेलवन पर बेस्ड है. पोन्नियिन सेलवन का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है.
यह इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी. तो वही अक्षय कुमार की कैप्शूल गिल फिल्म से भी पहला लुक लीक हो चुका है. जिसमें वो पगड़ी बांधे, एक पंजाबी मुंडे के रोल में दिखाई दे रहे हैं. जिसकों उनके फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. दरअसल अक्षय का ये फैन यॉर्कशर फील्ड का रहने वाला है. फिल्म का क्रू जब फिल्म की शूटिंग कर रहा था, तब इस फैन ने अक्षय की फोटो क्लिक की. हालांकि, पूजा एंटरटेनमेंट ने फिल्म के सेट पर सिक्योरिटी को काफी टाइट रखा हुआ था, इसके बावजूद सेट से अक्षय कुमार की यह फोटो लीक हुई. अक्षय की यह फिल्म इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 1989 में भारत के रानीगंज कोलफील्ड्स में एक खदान में फंसे 64 खनिकों की जान बचाई थी.