पहले वीकेंड में ही निकली अक्षय कुमार की हवा! थिएटर मालिकों ने कैंसिल किए Samrat Prithviraj के शोज
पिछले शुक्रवार को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj), कमल हासन (Kamal Haasan) की 'विक्रम' (Vikram) और अदिवी शेष (Adivi Sesh) की 'मेजर' (Major) की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिली।
पिछले शुक्रवार को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj), कमल हासन (Kamal Haasan) की 'विक्रम' (Vikram) और अदिवी शेष (Adivi Sesh) की 'मेजर' (Major) की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिली।
इनमें से कमल की कमबैक फिल्म ने अब तक सबसे ज्यादा कमाई की है और हिंदी भाषी दर्शकों के बीच भी इसका क्रेज बढ़ा है। वहीं दूसरी ओर अदिवी की फिल्म को भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। थ्री-वे क्लैश होने के बावजूद कहा जा रहा था कि कोई भी फिल्म एक-दूसरे के बिजनेस को प्रभावित नहीं करेगी लेकिन तीनों फिल्में अलग-अलग इंडस्ट्री से जुड़ी हैं।
हालांकि अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर रही है। ऐसे में हिंदी दर्शकों का ध्यान बाकी दो फिल्मों को ओर है। बीते कुछ महीनों से साउथ की फिल्में पैन इंडिया लेवल पर ऑडियंस को टारगेट कर रही हैं।
इन फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की बड़ी भीड़ भी देखने की मिलती है। ऐसा ही हाल अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' के साथ हुआ है। दर्शक 'विक्रम' और 'मेजर' को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि 'विक्रम' और 'मेजर' की बढ़ती लोकप्रियता के बाद 'सम्राट पृथ्वीराज' के कुछ शोज थिएटर मालिकों ने कैंसिल करने का मन बनाया है। मेकर्स इन शोज को 'विक्रम' और 'मेजर' की तरफ शिफ्ट करने की सोच रहे हैं।