Drishyam 2: फिल्म 'दृश्यम 2 'से अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक आउट

अक्षय खन्ना बहुप्रतीक्षित क्राइम-थ्रिलर दृश्यम 2 में अजय देवगन के साथ एकजुट होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और निर्माताओं ने अभिनेता का पहला लुक जारी कर दिया है।

Drishyam 2: अक्षय खन्ना बहुप्रतीक्षित क्राइम-थ्रिलर दृश्यम 2 में अजय देवगन के साथ एकजुट होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, और निर्माताओं ने अभिनेता का पहला लुक जारी कर दिया है। आगामी फिल्म इसी नाम की मलयालम फिल्म की रीमेक है, और इसमें मोहनलाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

गुरुवार को तरण आदर्श ने अक्षय खन्ना का लुक शेयर करते हुए बताया की इस फिल्म में तब्बू और श्रिया के साथ-साथ अभिनेत्री इशिता दत्त भी अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। वहीं इन सब के अलावा अभिनेता अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में होंगे।

फिल्म के इस फर्स्ट लुक में अक्षय खन्ना नीले रंग के सूट में शतरंज का प्यादा चलते नजर आ रहे हैं। फैंस अक्षय खन्ना के इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म में अक्षय खन्ना के किरदार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना का क्या किरदार होगा इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।

बता दें कि साल 2013 में मलयालम में रिलीज हुई 'दृश्यम' में सुपरस्टार मोहनलाल नजर आए थे। इस फिल्म को हिंदी में साल 2015 में सेम टाइटल के साथ रिलीज किया गया। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन लीड रोल निभा रहे थे। उनके किरदार का नाम विजय सावरकर था। 'दृश्यम 2 ' इसी साल 18 नवंबर को रिलीज होगी।

calender
13 October 2022, 03:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो