Alia Bhatt Wedding Outfit: आलिया के घर पहुंचा डिजाइनर लहंगा

आलिया की शादी का जोड़ा आलिया के घर आ चुका है

‘शादी करूंगी तो करीना वाला डिजाइनर लहंगा पहन कर ही करूंगी, वरना दूल्हे को टाटा बाय-बाय कर दो’ आलिया और वरुण धवन की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया का फेमस डायलॉग आज सच होता दिख रहा है।

आलिया की शादी का जोड़ा आलिया के घर आ चुका है। जी हां, आलिया और रणबीर की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है। RK STUDIO भी सज चुका है, और दुल्हन का जोड़ा भी आ चुका है। शादी तो सुर्खियों में बनी ही हुई है।

साथ ही आलिया का लहंगा भी चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोगों का कहना है कि आलिया मनीष मल्होत्रा के डिजाइन को कैरी करेंगी, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस सब्यसाची के लहंगे को पहनने वाली है।

लेकिन हम आप को बता दें कि आलिया भट्ट अपनी शादी में सब्यसाची का लहंगा पहनने वाली है और दूसरे फंक्शन के लिए वो मनीष मल्होत्रा के डिजाइन को पहंनेगी। शादी का लहंगा आलिया के घर पहुंच चुका है। इस बात की जानकारी VIRALBHAYANI ने अपने INSTAGRAM पर फोटो शेकर कर दी है।

 

इसके अलावा आपको बता दें कि आलिया रणबीर की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है। रणबीर के घर से ऐसे कई सारे वीडियो सामने आ चुके है जैसे कि रणबीर के घर के सामने टैम्पो के जरिए सामान उतरना शुरू हो चुका है। आलिया के घर भी लहंगा पहुंच चुका है।

 

यानी जल्द ही आलिया और रणबीर के फैंस को गुड न्यूज मिलने वाली है।

calender
11 April 2022, 07:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो