Alia-Ranbir को मिल रही है बधाईयां | जल्द बनने वाली हैं मां, शेयर की प्रेग्नेंसी की Good News

Alia-Ranbir को मिल रही बधाईयां ही बधाईयां...जी हां एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं....और ये गूडन्यूज खुद आलिया ने इंस्टा पर शेयर की है...ये बॉलीवुड गलियारों से बहुत बड़ी गुडन्यूज है.

Alia-Ranbir को मिल रही बधाईयां ही बधाईयां...जी हां एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं....और ये गूडन्यूज खुद आलिया ने इंस्टा पर शेयर की है...ये बॉलीवुड गलियारों से बहुत बड़ी गुडन्यूज है. जिसे सुनने के बाद आप यकीनन चौंक गए. आपको बता दें कि इसी साल 14 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी की थी. शादी के तुरंत बाद ही कपल ने गुडन्यूज शेयर कर दी है...

आलिया भट्ट ने अपनी इस सबसे स्पेशल पोस्ट में बताया कि बहुत जल्द उनका बेबी आने वाला है. वे और रणबीर कपूर दो से तीन होने वाले हैं. आलिया की ये गुडन्यूज पोस्ट वायरल हो रही है. फैंस और सेलेब्स आलिया को बधाई दे रहे हैं.

इसी बीच कपूर और भट्ट परिवार में खुशी की लहर दौड़ रही है. आलिया के प्रेग्नेंसी पोस्ट पर उनकी मां सोनी राजदान और ननद रिद्धिमा का भी रिएक्शन आया है. रिद्धिमा ने हार्ट इमोजी बनाए हैं, वहीं उनकी मां सोनी राजदान ने लिखा- बधाई  मामा एंड पापा लॉयन. आलिया को अपनी बेटी मानने वाले करण जौहर की भी खुशी का ठिकाना नहीं है.

आलिया ने इंस्टा पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में वे अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं. उनकी सोनोग्राफी हो रही है. कंप्यूटर स्क्रीन को ब्लर कर उसपर हार्ट इमोजी बनाया है. कंप्यूटर स्क्रीन पर बेबी को देखने के बाद आलिया की खुशी का ठिकाना नहीं है. आलिया की बगल में कोई शख्स भी बैठा है. उसका बैक नजर आता है. तस्वीर से मालूम पड़ता है कि वे रणबीर कपूर हो सकते हैं. दूसरी फोटो में आलिया ने शेर शेरनी और उनके एक बच्चे की फोटो शेयर की है. मतलब ये कि आलिया की फैमिली पूरी होने वाली है..

आलिया ने जिस तरह शादी के 2 महीने बाद ही फैंस को गुडन्यूज दी है, इससे हर कोई सरप्राइज हो गया है. फिलहाल फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा था. आलिया और रणबीर इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे. कपल की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी.

calender
27 June 2022, 07:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो