अमिताभ बच्चन ने की आमिर खान से एक्सीडेंटल मीटिंग

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इंडस्ट्री में किसी पहचानके मोहताज नहीं है।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इंडस्ट्री में किसी पहचानके मोहताज नहीं है। अमिताभ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक है।

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अक्सर फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते है। हाल ही में क बार फिर अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर शेयर की है जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन दिया है- मैं बस निकलने वाला था…मेरी कार विंडो पर किसी ने दस्तक दी और वो आम‍िर था…Gosh!’ एक ही शाम में बहुत सारे लेजेंड्री दोस्त।

इससे पहले अम‍िताभ साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स संग मिले थे. उन्होंने अपनी फोटो शेयर कर लिखा- ‘सिनेमा के दिग्गजों के साथ एक शाम…प्रभास-बाहुबली, प्रशांत-डायरेक्टर KGF2, राघवेंद्र राव- प्रोड्यूसर डायरेक्टर लेजेंड्री, नानी- स्टार फ‍िल्म टीवी, दुलकर- स्टार मलयालम तमिल हिंदी, नाग अश्व‍िन- डायरेक्टर प्रोजेक्ट KGF2, और इन सबके साथ फिल्म, सिनेमा और काम पर चर्चा करने की खुशी.’

calender
28 June 2022, 02:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो