तुलसी बनकर Ankita Lokhande ने करायी अपने नए घर की सैर, अनोखे अंदाज में दिखाया अपना आशियाना

अंकिता लोखंडे आए दिन इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए फोटोज डालती रहती है..पर हालिमें अपने खूबसूरत नए घर की एक झलक भी इन्होंने इंस्टाग्राम पर डाली वो भी अनोखे अंदाज में...एक्ट्रेस ने एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के टाइटल ट्रेक के... एक सीन को दोहराते हुए अपने आशियाने से सबको रूबरू करवाया

अंकिता लोखंडे आए दिन इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए फोटोज डालती रहती है..पर हालिमें अपने खूबसूरत नए घर की एक झलक भी इन्होंने इंस्टाग्राम पर डाली वो भी अनोखे अंदाज में...एक्ट्रेस ने एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के टाइटल ट्रेक के... एक सीन को दोहराते हुए अपने आशियाने से सबको रूबरू करवाया, जैसे स्मृति ईरानी ने किया था. वीडियो में अंकिता ने विक्की को 'पति परमेश्वर' के रूप में पेश किया. आपके जानकारी के लिए बता दें कि कपल ने हाल ही में अपने नए घर में गृह प्रवेश किया था.

वही जब अंकिता लोखंडे के पति देव विक्की से जब पूंछा गया कि कैसा लगा उनको ये वीडियो तो सुनिए क्या जवाब आया...

अंकिता लोखंडे ने वीडियो की शुरुआत में लाल रंग की साड़ी पहने हुए दिखाई देती हैं. वो दर्शकों को उनके घर के एंट्री गेट पर नमस्ते करती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अपने परिवार के सदस्यों से भी मिलवाती हैं. वीडियो अंकिता के नए घर के सभी हिस्सों को कैप्चर करता है, जिसमें आलीशान सोफे और झूमर भी शामिल हैं. उन्होंने अपनी किचन की भी सैर करवाई. अंकिता ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,'अर्चना एक्स तुलसी विरानी. अपने परिवार के साथ इस वीडियो को फिर से बनाने में मुझे बहुत मजा आया. 

वही अंकिता की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एकता कपूर ने लिखा 'ये प्यारी अर्चना से अलग है'. इसके अलावा उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' की को-एक्टर कंगना रनौत ने लिखा, 'कितना प्यारा.' वहीं, एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'वाह मैम! आपकी जोड़ी एकदम परफेक्ट लग रही है! आप दोनों सच में एक दूसरे के लिए बने हो.' आपको बता दें कि अंकिता और विक्की ने हाल ही में रियलिटी शो, 'स्मार्ट जोड़ी' का खिताब जीता था.जिसमें दोनों को 25 लाख रुपये भी मिले थे.

हमारी तरफ से आप दोनों को नए घर की लख लख बंधाइयां जी...

calender
01 July 2022, 07:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो