अनुपम खेर ने शुरू की 523वीं फिल्म 'आईबी 71' की शूटिंग
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अब तक 522 फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब उन्होंने अपनी 523वीं फिल्म आईबी 71 की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अब तक 522 फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब उन्होंने अपनी 523वीं फिल्म आईबी 71 की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म में अनुपम खेर के साथ अभिनेता विद्युत् जामवाल लीड रोल में हैं। अनुपम खेर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह अभिनेता विद्युत् जामवाल के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए अनुपम खेर ने लिखा-'और मैं अपनी 523वीं फिल्म ‘आईबी71’ को बेहद प्रतिभाशाली और दिल से विन्रम्र विद्युत जामवाल के साथ शुरू कर रहा हूँ। उनकी कंपनी एक्शन हीरो फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है और द गाजी अटैक के फेम संकल्प रेड्डी इस शानदार थ्रिलर का निर्देशन कर रहे हैं।'
रिपोर्ट्स के अनुसार आईबी 71 एक एक्शन ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर फिल्म होगी। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित होगी ,जो 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्थ के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देंगी। फिल्म में विद्युत एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। ये उनके प्रोडक्शन हाउस एक्शन हीरो फिल्म्स का पहला प्रोजेक्ट है।