अनुपमा का 'सिनचैन' अवतार

टीटी सीरियल अनुपमा फेम रूपाली गांगुली को कौन नहीं जानता है। टीवी सीरियल अनुपमा की सफलता को देखते हुए अनुपमा के मेकर्स ने इसे ओटीटी पर पर लॉन्च करने का मन बना लिया है।

टीवीसीरियल अनुपमा फेम रूपाली गांगुली को कौन नहीं जानता है। टीवी सीरियल अनुपमा कीसफलता को देखते हुए अनुपमा के मेकर्स ने इसे ओटीटी पर पर लॉन्च करने का मन बनालिया है। और इस शो का नाम है Anupama Namaste America।

इन दिनों रूपाली गांगुली अपने नए ओटीटीशो Anupama Namaste America की शूटिंग कर रही है। शो की शूटिंग के बीचरूपाली अपने फैंस के लिए कोई ना कोई वीडियो बनाती ही रहती है। अपने बिजी शेड्यूलके बीच रूपाली अपने फैंस के मनोरंजन के लिए एक नया वीडियो बनाया है, जिसमें वो सिनचैन के एक फेमस डायलॉग कोरिक्रिएट किया है।

रूपाली ने अपने ये वीडियो INSTAGRAM पर अपने फैंस के साथ साझा किया है। इस वीडियो में रूपाली के साथ उनकीको-स्टार एकता सरैया भी नजर आ रही है। वीडियो में रूपाली गांगुली और एकता जमकरमस्ती करती हुई नजर आ रही है।

रूपाली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘हम लोग प्यारे लग रहे हैं ना ? रूपाली गांगुली का ये वीडियो उनके फैंसको बेहद पसंद आ रहा है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

रूपाली के फैंस इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। औरकमेंट भी कर रहे हैं। फैंस कमेंट कर लिख रहे कि ‘ आप दोनो हमेशा ही प्यारी लगती हो’ और देखते ही देखते अनुपमा का ये सिनचैन अवतार खुब वायरल हो रहा है। 

Topics

calender
11 April 2022, 11:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो