Anupamaa Spoiler: बरखा को उसकी जगह दिखाएगी अनुपमा

स्टार प्लस का दमदार सीरियल 'अनुपमा' इन दनों खूब धमाल मचा रहा है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का शो 'अनुपमा' (Anupamaa) इन दिनों अपने ट्विस्ट और टर्न्स के कारण सुर्खियों में बना हुआ है।

स्टार प्लस का दमदार सीरियल 'अनुपमा' इन दनों खूब धमाल मचा रहा है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का शो 'अनुपमा' (Anupamaa) इन दिनों अपने ट्विस्ट और टर्न्स के कारण सुर्खियों में बना हुआ है।

बीते दिन रुपाली गांगुली के शो में दिखाया गया था कि अनुपमा पगफेरे की रस्म के लिए शाह हाउस जाती है, लेकिन बा उसे नजरअंदाज करने लगती हैं। दूसरी ओर वनराज भी उनके कान भरने से पीछे नहीं हटता। वहीं बरखा भी अनुपमा को मजा चखाने के लिए नया-नया तरीका निकाल लेती है,लेकिन 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, बरखा को उसकी जगह दिखाएगी।

अनुपमा, अनुज के साथ कपाड़िया मेंशन पहुंचती है। लेकिन बरखा उसे सबके सामने नीचा दिखाने की कोशिश करती है। वह अपने साथ मीडिया वालों को भी बिना पूजा के अंदर ले जाती है, जिसे देख अनुपमा नाराज हो जाती है।

वह बरखा से कहती है, "पूजा वाले घर में लोग जूते पहनकर चले गए। जीके काका से पहले, अनुज से पहले।" उसकी बात पर बरखा जवाब देती है कि यह मंदिर नहीं है, जिसपर अनुपमा कहती है, "विदेशों में फर्क होता होगा, लेकिन यहां घर मंदिर ही होता है।"

calender
11 June 2022, 03:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो