Sawan Song 2022: आशीष वर्मा का गाना ‘भोले तेरी लीला’ हुआ रिलीज

सिंगर एक्टर आशीष वर्मा का गाया हुआ शिव जी महिमा से ओतप्रोत गाना "भोले तेरी लीला" नटराज एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

सिंगर एक्टर आशीष वर्मा का गाया हुआ शिव जी महिमा से ओतप्रोत गाना "भोले तेरी लीला" नटराज एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने को अपने खास अंदाज में आशीष वर्मा ने गाया है, जिसके वीडियो में बतौर एक्टर आशीष वर्मा एक लाचार दर दर की ठोकर खाने वाले सिंगर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

भोले तेरी लीला सांग एक स्टोरी बेस्ड है, जिसमें आशीष वर्मा को हर जगह से दुत्कार कर भगाया जाता है और वे एक योगी बाबा की शरण मे जाते हैं। उनका हर पग पर भोलेनाथ अलग-अलग वेष में आकर रक्षा करते हैं। इस गाने में उनकी छोटी सी लव स्टोरी भी दिखाई गई है। उनकी प्रेमिका का रोल एक्ट्रेस वर्षा सिंह ने अदा किया है। गाने में यह भी दिखाया गया है कैसे शिव जी की उपासक लड़की वर्षा सिंह भोले बाबा की कृपा से आशीष वर्मा से प्रेम करने लगती है और रॉक स्टार सिंगर बनने में मदद करती है। आशीष वर्मा ने इस गाने में सजीव अभिनय किया है। गाने के पिक्चराइजेशन अलग अलग रिच लोकेशंस पर पर किया गया है, जो गाने को और भी जानदार बना रहा है।

नटराज एंटरटेनमेंट प्रस्तुत शिव महिमा का बखान वाला यह गाना "भोले तेरी लीला" बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है। निर्माता मनोज वर्मा हैं। सिंगर आशीष वर्मा हैं। प्रमुख कलाकार आशीष वर्मा और वर्षा सिंह हैं। गाने को लिखा है गीतकार आलोक नंदनी ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है खुद आशीष वर्मा ने। अरेंजर बादल खान हैं। रिकॉर्डिंग व मिक्स सुभाष मजनू ने किया है। निदेशक सोनू वर्मा हैं। विशेष आभार नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का है।

गौरतलब है कि आशीष वर्मा ने अपना करियर बतौर सिंगर शुरू किया था, आगे चलकर उन्होंने म्यूजिक की बारीकियों को समझकर बतौर म्यूजिक डायरेक्टर कई हिट गाने दिये हैं। मगर सिंगिंग कभी नहीं छोड़ी और वे बतौर सिंगर एक्टर अपना मुकम्मल स्थान कायम कर चुके हैं।

बता दें कि इस लेटेस्ट गीत के अलावा आशीष वर्मा के बारिश, भगवाधारी, देशभगत, मैं चला, दिल को क्यों तोड़ दिया, अक्स, नजर, तेरे नैना, तेरे बिना जिन्दगी अधूरी है आदि हिट गाने रिलीज हो चुके हैं। खास बात यह है कि इन सब गानों में आशीष वर्मा ने एक्टिंग करने के साथ ही साथ म्यूजिक भी दिया है।

calender
25 July 2022, 08:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो