कंगना रनौत की Emergency में अटल बिहारी वाजपेयी के रोल का खुलासा

एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) फिल्म में दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने वाले हैं। अपने इस नए किरदार को लेकर श्रेयस तलपड़े काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई हैं। इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के रोल में कंगना रनौत का दमदार लुक ने सबकी बोलती बंद की दी थी। इसके बाद अनुपम खेर (Anupam Kher) ने जय प्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan) के रोल में सबको हैरान कर दिया। अब फिल्म के मुख्य किरदार के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का रोल का खुलासा हो गया हैं।

श्रेयस बने अटल बिहारी वाजपेयी-

एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) फिल्म में दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने वाले हैं। अपने इस नए किरदार को लेकर श्रेयस तलपड़े काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- सबसे चहेते, दूरदर्शी, सच्चे देशभक्त और आम आदमी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित और खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।

श्रेयस ने कंगना को दिया धन्यवाद-

श्रेयस ने कंगना रनोत को धन्यवाद देते हुए लिखा- कंगना, मुझे अटल जी के रूप में देखने के लिए आपका धन्यवाद। आप निस्संदेह हमारे देश की सबसे प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेत्रियों में से एक हैं, लेकिन आप एक उम्दा अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक्टर की डायरेक्ट भी हैं। खास बात ये है कि अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने अटल जी की कविता को भी बतौर कैप्शन साझा किया है।

calender
27 July 2022, 12:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो