Azaadi ka Amrit Mahotsav 'हर घर तिरंगा' अभियान के अफसर पर आमिर खान, अपने घर फहराया तिरंगा

लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) फिल्म रिलीज के एक दिन बाद, आमिर खान (Aamir Khan) ने हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने के लिए अपने घर पर तिरंगा लहराया।'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azaadi ka Amrit Mahotsav) के अफसर पर यह कैंपेन लोगों को भारत की आजादी के 75 वें वर्ष (75 years of Independence) को मनाने और तिरंगा हर घर फहराने के लिए बढावा देता है।

लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) फिल्म रिलीज के एक दिन बाद, आमिर खान (Aamir Khan) ने हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने के लिए अपने घर पर तिरंगा लहराया।'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azaadi ka Amrit Mahotsav) के अफसर पर यह कैंपेन लोगों को भारत की आजादी के 75 वें वर्ष (75 years of Independence) को मनाने और तिरंगा हर घर फहराने के लिए बढावा देता है। 13 से 15 अगस्त तक केंद्र सरकार ने अपने घरों में तिरंगा फहराने या प्रदर्शित करने का निवेदन किया है। इसी के मौके पर शुक्रवार शाम आमिर खान ने अपनी बेटी इरा खान (Ira Khan) के साथ अपनी बालकनी में खड़े नजर आए थे। उनकी बालकनी की रेलिंग के पास तिरंगा भी देखा जा सकता है।

आमिर वैसे तो स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence day) के लिए असम (Aamir Khan in Asam) जाने वाले थे, पर उन्हें अपना यह दौरा डिले करने के लिए कहा गया। जी हां आपको बता दे की असम के मुख्यमंत्री 'हिमंत बिस्वा सरमा' (Himanta Biswa Sarma) ने शुक्रवार को कहा था कि आमिर ने उनके अनुरोध पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के अफसर पर असम के अपने टूर को डिले कर दिया है। असम के मुख्यमंत्री ने आमिर से कहा कि वह अपनी यात्रा को थोडे दिन बाद में रख लें ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह से लोगों का 'ध्यान' न भटके।

इस फिल्म को ले कर यह एतराज़ जताया गया है कि कैसे मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति को कारगिल वॉर में लड़ने के लिए भारतीय सेना में शामिल होने की अनुमति दी गई थी और फिल्म की एक लाइन ऐसी है आमिर की : "पूजा पथ मलेरिया है, यह दंगों का कारण बनता है" ये भी काफी चर्चा में बनी हुई है।

calender
13 August 2022, 01:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो