कैंसर से गंजे होने पर मिले घटिया ताने, छलका एक्ट्रेस का दर्द

एक्ट्रेस रोजलिन खान गंभीर कैंसर की बीमारी से काफी समय से पीड़ित हैं। रोजलिन खान कैंसर की चौथी स्टेज पर पहुंच चुकी हैं साथ ही कैंसर की बीमारी रीढ़ की हड्डी तक पहुंच चुकी हैं। एक्ट्रेस मॉडल रोजलिन खान काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं इस गंभीर बीमारी में उन्होंने काफी परेशानियों का सामना किया है।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

एक्ट्रेस रोजलिन खान कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। रोजलिन खान कैंसर की चौथी स्टेज पर पहुंच चुकी हैं। साथ ही कैंसर की बीमारी रीढ़ की हड्डी तक पहुंच चुकी हैं। एक्ट्रेस मॉडल रोजलिन खान काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। इस गंभीर बीमारी में उन्होंने काफी परेशानियों का सामना किया है।

एक्ट्रेस रोजलिन खान कैंसर की बीमारी को लेकर काफी चिंता में रहती हैं। लेकिन इनकी कैंसर की बीमारी अब चौथे स्टेज पर पहुंच चुकी है। ऐसे में इनका बेहतर से बेहतर डॉक्टरों से इलाज करवाया जा रहा है। एक्ट्रेस रोजलिन ने बताया कि कैसर की बीमारी को फैंस के बीच शेयर किया था। जिसमें उन्हें ताने मारते हुई कुछ लोगों ने खराब कमेंट्स किए।एक ने लिखा कि कैंसर तुम्हारा किया हुआ कोई कर्म जिसका फल अब मिल रहा है, जरूर तुमने पिछले जन्म में पाप किया होगा जिसकी सजा मिल रही है।

एक्ट्रेस  का छलका दर्द 

रोजलिन खान ने कहा यह सिर्फ एक प्रकार की गंभीर बीमारी है। इसलिए आप लोग इसे कर्म में ना जोड़ें। साथ ही कहा इसको लेकर अपनी खराब सोच न रखें। लोगों के भद्दे कमेंट्स पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- अगर हम एक महिला की पहचान उसके बालों की लंबाई से करते हैं तो हम किस तरह की सोसाइटी में जी रहे हैं। जानबूझकर कोई भी व्यक्ति कैंसर से बीमार नहीं होता और न ही उस बीमारी को कोई डिजर्व करना चाहता है। रोजलिन खान ने बताया कि जब उन्हें सबसे पहले कैंसर की बीमारी के बारे में पता चला था तो उनके सुनकर हौश ही उड़ गए थे । उसके बाद जब वो डॉक्टर से मिली थी तो डॉक्टर ने उन्हें बाल काटने को कहा यह सुनकर एक्ट्रेस बहुत रोई थी, लेकिन बाद में उन्होंने सोचा ये गंभीर बीमारी मुझे अब हो चुकी है इसके बचने का कोई रास्ता भी नहीं है ।

Topics

calender
28 December 2022, 01:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो