Rana Daggubati On His Partial Blindnessबाहुबली फेम औऱ दिग्गज अभिनेता राणा दग्गुबाती ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था की उनकी दाहिनी आंख में कुछ समस्या है जिसके वजह से वह दाहिनी आंख से देख नहीं पाते है। एक्टर ने अपने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया की वह किडनी ट्रांसप्लांट के साथ- साथ कॉर्नियल ट्रांसप्लांट भी करा चुके है।
ब्लॉकबस्टर सूपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ में भल्लालदेव का अभिनय करके एक्टर राणा दग्गुबाती घर-घर में काफी फेमस हो गए। आपको बता दें की साउथ इंडियन फिल्म बाहुबली बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी लोग इस फिल्म को आज भी देखना पसंद करते है।
बाहुबली में सभी किरादार को दर्शको ने खूब सराहा है। जिसमें भल्लालदेव' की भुमिका निभाने वाली राणा दग्गुबाती हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया की उनकी दाहिनी आंख ठीक से काम नहीं करती है, एक्टर ने आगे बताया की बचपन में एक बार उनका कार्नियल ट्रांसप्लांट भी किया गया था, दिग्गज अभिनेता राणा दग्गुबाती ने पने इंटरव्यू में कई पर्सनल फिजिकल प्रॉब्लम्स के बारे में बताया है।
आपको बता दें कि मशहूर अभिनेता राणा दग्गुबाती ने साल 2016 में एक तेलुगु चैट शो मेमू सैथम शो के दौरान अपनी आंख की कंडीशन के बारे में बताया था। दरअसल जब एक्टर ऑडियंस के बीच बैथे थे उसी बीच एक यूवक ने अपने मां की आंख खोने के बारें में जिकर किया था, तभी उसी दौरान एक्टर राणा ने भी अपनी दाहिनी आंख के कंडीशन के बारें में खुलासा करते हुए नम आंखो से बताया था की- मैं अंधा हूं मै अपने दाहिने आंख से देख नहीं सकता हूं, ये जो आप मेरी आंख देख रहे हो वो किसी और व्यक्ति की है जो उनकी मुत्यू के बाद मुझे दान में दे दिया गया था। एक्टर ने भावुक होते हुए आगे बताया की अगर मैं अपनी बांयी आंख को बंद कर लु तो मै कुछ भी नहीं देख सकता हूं।
राणा ने क्यों अपनी आंख की कंडीशन शेयर मशहूर अभिनेता राणा दग्गुबाती ने कहा अपनी आंख की कंडीशन के बारें में इसलिए बात की थी क्योंकि 2016 में इंवेंट में एक बच्चे ने अपनी मां कीआंख के खोने के बारे में जिकर किया था, और वह बच्चा अपनी मां की आंख लचे जाने से बेहद दुखी था। आपको बता दें की इंटरव्यू में एक्टर राणा ने बताय की वह अपनी दाहिनी आंख से नहीं देख पाते है इसलिए वह काम करने के लिए अलग तरीके का इस्तेमाल करते है
साउथ के मशहूर अभिनेता राणा दग्गुबाती ने अपने हेल्थ से जुड़े कई राज का खुलासा इंयरव्यू के दौरान किया जिसमें उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट सहित और कई बड़ी बिमारियों का जिकर किया । एक्यर ने बताया की मेरा किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ है, और कॉर्नियल ट्रांसप्लांट भी हुआ है। इसलिए मै खुद एक टर्मिनेटर मानता हूं, हालांकि मै अभी भी जिंदा हूं और जिंदा हूं बस आगे ऐसे ही चलते रहना चाहता हूं।
ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ में भल्लालदेव के अभिनय के लिए राणा दग्गुबाती को फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशनकरानी पड़ी थी। जिसके चलते वह काफी सुर्खियों में रहे थे। सूपरहिट फिल्म रही बाहुबली में एक शक्तीशाली योद्धा यानी भल्लादेव का रोल निभाने के लिए एक्टर राणा दग्गुबाती को वजन बढ़ाने का चलैंज असान नहीं था, हालांकि एक्टर ने यह चैंलेज को पूरी तरह निभाया और फिल्म में बेहतरीन अभिनय दिखाया।
बाहुबली इल्म के बाद एक्टर को एक्र को एनटीआर-महानायकुडु’ में एक राजनेता एन चंद्रबाबू नायडू की भुमिका निभानी थी जिसके लिए उन्हें अपने वजन को कम करना पड़ा था। First Updated : Thursday, 16 March 2023