Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Day 28: कार्तिक आर्यन का 4 सप्ताह से चल रहा जादू!

बॉलिवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है।

बॉलिवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म की रिलीज को चार सप्ताह हो गए हैं लेकिन कमाई लगातार जारी है। फिल्म ने गुरुवार को 1.12 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बॉलीवुड में बीते काफी समय से हिट फिल्मों के सूखे को खत्म किया है।

अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' बीते महीने मई की 20 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का काम लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बीते गुरुवार को 1.12 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

फिल्म ने अब तक कुल 176.14 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिल्म की कुल कमाई 185 करोड़ रुपये पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। 'भूल भुलैया 2' के चार सप्ताह के बिजनेस पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले सप्ताह में 92.05 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 49.70 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 21.40 करोड़ रुपये और चौथे सप्ताह में 12.99 करोड़ रुपये कमाए हैं।

वहीं, फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने तीन दिन में 50 करोड़ रुपये, पांच दिन में 75 करोड़ रुपये, नौ दिन में 100 करोड़ रुपये, ग्यारह दिन में 125 करोड़ रुपये, सत्रह दिन में 150 करोड़ रुपये और सत्ताइस दिन में 175 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

calender
17 June 2022, 01:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो