bigg boss 16: अर्चना गौतम ने किया मंडली के नाक में दम,टॉर्चर टास्क में निमृत के चेहरे पर डाला हल्दी पाउडर
हाल ही में बिग बॉस के घर में टॉर्चर टास्क खेला गया था जिसमें अर्चना गौतम ने निमृत के चेहरे पर हल्दी पाउडर उड़ाते हुए नजर आईं। टीवी के पॉपूलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 का सफर जल्द ही समाप्त होने वाला हैं शो के ग्रैंड फिनाले में अब बस कुछ दिन बचे हुए हैं और घर में केवल सात कंटेस्टेंट बचें हैं। फिनाले में पहुंचने के लिए कंटेस्टेंट अपना ऐड़ी-चोटी का दम लगा रहें है।
हाल ही में बिग बॉस के घर में टॉर्चर टास्क खेला गया था जिसमें अर्चना गौतम ने निमृत के चेहरे पर हल्दी पाउडर उड़ाते हुए नजर आईं। टीवी के पॉपूलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 का सफर जल्द ही समाप्त होने वाला हैं शो के ग्रैंड फिनाले में अब बस कुछ दिन बचे हुए हैं और घर में केवल सात कंटेस्टेंट बचें हैं। फिनाले में पहुंचने के लिए कंटेस्टेंट अपना ऐड़ी-चोटी का दम लगा रहें है।
हाल ही में बीग बॉस के द्वारा एक टास्क का आयोजन किया गया जिसमें कंटेस्टेंट्स के द्वारा ग्रैंड फिनाले की प्राइज मनी को डबल कर सकते थे। बता दें कि फिलहाल 21 लाख रूपये प्राइज मनी कंटेस्टेंट्स के पास पहले से है लेकिन बिग बॉस ने प्राइज मनी को 50 लाख रुपये करने का मौका कंटेस्टेंट्स को दिया गया।
इस टास्क को पूरा करने के लिए बिग बॉस ने दो ग्रुप बनाया जिसमें एक तरफ शालीन, प्रियंका और अर्चना गौतम थे। जबकी दुसरे तरफ शिव ठाकरे, निमृत और एमसी स्टैन थे हालंकि मडली में 4 सदस्य थे इसलिए सुंबुल इस टास्क का हिस्सा नही थी। इस टास्क में पहले शिव ठाकरे के टीम द्वारा अर्चना गौतम के टीम पर टॉर्चर टास्क किया गया।
अगले दिन अर्चना गौतम ने अकेले शिव ठाकरे, निमृत और एमसी स्टैन का बैंड बजाते दिखी। बिग बॉस 16 के बिते एपिसोड में देखा गया की अर्चना गौतम रात के समय में शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया और एमसी स्टेन को टास्क में टॉर्चर करने के लिए सामान इकट्ठा करते दिखी।
सुबह जैसे ही टास्क शुरू होती हैं। अर्चना प्रियंका और शालीन साथ मिलकर पानी, सेंपू, डिटर्जेनट सबसे पहले तीनों के उपर फेंकते हैं। बाद में अर्चना तीनों के चेहरे पर हल्दी फेंकती हैं। जिसपर निमृत फूट-फूटकर रोने लगती है। फिर भी अर्चना अपने टार्चर को जारी रखती हैं। इसके बाद भी वह मंडली के सदस्यों पर खूब सारा पानी और हल्दी डालती हैं। निमृत की आंखों में हल्दी के पाउडर चली जाती हैं जिस वजह से उनकी आंखो में जलन होने लगती हैं। और वह रोने लग जाती हैं जिसपर स्टेन भी कहते हैं कि मत कर अर्चना सच में आंखें जल रही हैं। जिसके बाद अर्चना कहती हैं कि ये तो कुछ भी नहीं हैं अभी तो मैं मिर्ची भी डालूंगी। हमें भी खूब तुमलोगों ने टॉर्चर किया है अब मेरी बारी हैं। बता दें कि यह एपिसोड लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।