bigg boss 16: शो के फिनाले से पहले प्रियंका चाहर चौधरी की तारीफ करते नजर आए बिग बॉस , फैंस के सामने दिखाई उनकी जर्नी वीडियो

भारत का सबसे लोकप्रिय टेलीवीजन शो बीग बॉस हैं इसके 16 वें सीजन के फिनाले में बस कुछ ही दिन बचे हैं। एसे में फैंस बेसब्री से फिनाले का इंतजार कर रहें हैं। हाल ही में बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स की जर्नी वीडियो बिग बॉस के द्वारा दिखाई गई जिसमें बिग बॉस कंटेस्टेंट की खुब तारिफ करते हुए दिखे।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत का सबसे लोकप्रिय टेलीवीजन शो बिग बॉस हैं इसके 16 वें सीजन के फिनाले में बस कुछ ही दिन बचे हैं। एसे में फैंस बेसब्री से फिनाले का इंतजार कर रहें हैं। हाल ही में बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स की जर्नी वीडियो बिग बॉस के द्वारा दिखाई गई जिसमें बिग बॉस कंटेस्टेंट की खुब तारिफ करते हुए दिखे।

बिग बॉस ने बारी- बारी से सभी कंटेस्टेंट्स की बिग बॉस के घर में बिताई जर्नी वीडियो को दिखाई। सबसे पहले बिग बॉस ने प्रियंका चाहर चौधरी को स्टेज पर फैंस के बीच बुलाए फिर उसके बाद प्रियंका का ग्रेंड इंट्रोडक्शन करते हुए बिग बॉस कहते हैं की बिग बॉस की सबसे मजबूत और डंके की चोट पर अपनी बात रखने वाली, हमेशा सच बोलने वाली प्रियंका का अवाज भले ही घरवालो को पसंद न हो लेकिन मुझे बहूत पसंद हैं।

बिग बॉस आगे कहते हैं- वो आई तो थी अपने दोस्त अंकीत के साथ लेकिन उनके जाने के बाद भी उन्हें किसी की सहारे की जरूरत नहीं पड़ी वो अकेले सब घरवालो पर भारी पड़ी, यह सीजन प्रियंका के नाम से जाना जाएगा बाद घर में बिताए सारे जर्नी का वीडियो बिग बॉस प्रियंका और बाहर से आए फैंस को दिखाते हैं।

 

बिग बॉस हाउस में मीडिया की भी हुई थी एंट्री

हाल ही में बिग बॉस के घर में मीडिया की भी एंट्री हुई थी जिसमें मीडिया द्वारा कंटेस्टेंट्स से कई सवाल पुछे गए। बतां दें कि बिगबॉस सीजन के सबसे स्ट्रॉंग कंटेस्टेंट् प्रियंका चाहर चौधरी से मीडिया द्वारा खुब सवाल किए गए प्रियंका के अलावा एमसी स्टैन भी मीडिया के सवालों के घेरे में आए थे।

प्रियंका चाहर बनी बिग बॉस 16 की विनर?

हाल ही में बिग बॉस की मजबूत कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी की फोटो अरसी खान ने शोसल मीडिया पर शेयर करके उन्हें विनर बता रही हैं हालंकि यह कितना सच हैं यह तो 12 फरवरी को ही पता चल पायेगी

calender
10 February 2023, 03:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो