बिग बॉस 16 का काउंटडाउन शुरू

बिग बास बिग बास...ये गाना बजने लगता है ना जब बमें पता चले कि...इसका प्रीमियर डेट आ चुका है... जी...रियलिटी शोज के लवर्स को बिग बॉस 16 की प्रीमियर डेट का बेसब्री से इंतजार था

बिग बास बिग बास...ये गाना बजने लगता है ना जब बमें पता चले कि...इसका प्रीमियर डेट आ चुका है... जी...रियलिटी शोज के लवर्स को बिग बॉस 16 की प्रीमियर डेट का बेसब्री से इंतजार था. तो समझिए आपकी ये विश पूरी होने वाली है, क्योंकि सलमान खान का शो बिग बॉस कब ऑनएयर होगा, इसे लेकर बड़ी डिटेल सामने आ गई है...हालांकी जैसे की हमने पहले भी बताया था कि शो होस्टीग को लेकर अभी भी Confusion है...बिग बास होस्ट कौन करेगा इससे अभी भी परदा उठा नहीं है...पर खैर प्रीमियर डेट का इंतजार तो खत्म हुआ फैंस का...

एक रिपोर्ट की माने तो, बिग बॉस 16 को टेंटेटिव रिलीज डेट मिल गई है. अभी तक की खबरों के मुताबिक, शो 1 अक्टूबर को लॉन्च हो रहा था. मगर अब लेटेस्ट रिपोर्ट ये है कि शो की रिलीज डेट 8 अक्टूबर बताई जा रही है. देश के सबसे बड़े रियलिटी शो को लेकर आई इस खबर में कितनी सच्चाई है ये आने वाले कुछ दिनों में मालूम चल ही जाएगा. वैसे सीजन 16 को लेकर बज तो जबरदस्त बना हुआ है. कहा जा रहा कि इस बार शो की aqua थीम होगी. वही शो होस्ट को लेकर रोहित शेट्टी का नाम भी जोरो पर हैं तो अब इसमें भी संचय है कि होस्ट कौन करेगा शो...सलमान या रोहित....क्योंकि सलमान के हैवी अमाउंट की खबरें काफी दिनों से गर्म है..और इसी के चलते वो शो को होस्ट करेंगे या नही इसपे डाउट बना हुआ हैं...

वहीं घर की बात करें तो हमने अपने शो में आपको पहले ही बता दिया था की इस बार का थीम aqua होगा... इससे पहले सेट से कुछ तस्वीरें लीक हो गई थी... जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी... हालांकि तब इस बात की कोई कंफर्मेशन नहीं मिली थी कि ये तस्वीरें सच्ची हैं... लेकिन अब तो aqua थीम कंर्फम हो चुकी है...

एसे में शो के सेट में सिर्फ ब्लू कलर चमकता दिखेगा..मानों जैसे समुंद्र हो... अब Fans के बीच Excitement और भी बड़ा गई है। वैसे भी फैंस तो हर साल बिग बास और उसके अलग अलग थीम के दिवाने है ऐसे में इस बार की थीम अक्वेरिअम है तो जलपरियों भी दिखेगी शो में....

बात करें बिग बॉस 15 की तो पिछला सीजन टीवी की नागिन तेजस्वी प्रकाश ने जीता था. फर्स्ट रनरअप प्रतीक सहजपाल बने थे. अब फैंस को बीबी 16 से हाई एक्सपेक्टेशन हैं. मेकर्स भी इस सीजन को बड़ा और एंटरटेनिंग बनाने की पूरी कोशिश में हैं. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें राजीव सेन, चारु असोपा, मुनव्वर फारुकी, जन्नत जुबैर, फैसल शेख के नामों में जोरोशोरो से चर्चा है.

तो बस कुछ दिनों का इंतजार और फिर आप देख पाएंगे देश का मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो

calender
01 September 2022, 08:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो