'बिग बॉस 13' फेम हिमांशी खुराना अस्पताल में एडमिट

तेज बुखार और नाक से खून बहने की वजह से हिमांशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Janbhawana Times

Himanshi Khurana Admitted In Hospital: ‘बिग बॉस 13’ से फेम हिमांशी खुराना को लेकर हैरान देनी वाली खबर सामने आई है। हिमांशी खुराना को रोमानिया के एक अस्पताल में अर्जेंट भर्ती कराया गया। तेज बुखार और नाक से खून बहने की वजह से हिमांशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

खबर की माने तो हिमांशी खुराना को रोमानिया में फिल्म के एक सीन के लिए तेज ठंडी में बारिश में शूटिंग करनी थी। जिस वक्त वह शूटिंग कर रही थीं, वहां माइनस 7 डिग्री सेल्सियस तापमान था। इसके चलते एक्ट्रेस को तेज बुखार हो गया और उनके नाक से भी खून बहने लगा। कहा जा रहा है कि, बुखार होने के बाद भी वह लगातार शूट कर रही थीं, लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया।

हिमांशी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘जीत जाएंगे जहां', 'साड्डा हक', 'लेदर लाइफ', 'अफसर' जैसी कई  फिल्मों में काम किया है। फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag