Bihar: भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौड़ की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रक चालक से हुई बहस

भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौड़ की कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी है। सिंगर ने बताया कि हर्जाना मांगने पर ट्रक मालिक ने उनके साथ अभद्रता की है। नेता राठौड़ ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौड़ की कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी है। सिंगर ने बताया कि हर्जाना मांगने पर ट्रक मालिक ने उनके साथ अभद्रता की है। नेता राठौड़ ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी।

गुरूवार को भभुआ कैमूर के रामगढ़ में भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौड़ की कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि इस घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई है, लेकिन इस दौरान उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। सिंगर ने कहा कि हादसे के बाद ट्रक मालिक से उनकी बहस भी हुई है। जब उन्होंने क्षति हुई कार का हर्जाना मांगा। नेहा राठौड़ ने बताया कि इस बीच उनसे अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

नेहा ने ट्वीट कर लिखा कि "अभी-अभी भभुआ कैमूर के रामगढ़ में मेरी गाड़ी में ट्रक संख्या बीआर 24 जी 1365 ने टक्कर मारी है। मैं सुरक्षित हूं, गाड़ी डैमेज हुई है। छतिपूर्ति मांगने पर ट्रक मालिक ने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।"

नेहा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी कार कैमूर के रामगढ़ में खड़ी थी। ड्राइवर अंदर था, लेकिन वह गाड़ी से बाहर थी। इस दौरान एक ट्रक ने उनकी कार को अचानक से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हर्जाना मांगने पर ट्रक मालिक ने उनसे बहस की और काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

सिंगर ने बताया कि वह इस मामले में शिकायत दर्ज कराने जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रक ने अगर टक्कर मारी है तो उसे इसका हर्जाना देना चाहिए। नेता ने कहा कि "मैं भी एक आम आदमी हूं कोई नेता या सेलिब्रिटी नहीं हूं। अगर कोई कार में टक्कर मार दे तो मैं खुद उसे सही कराने के पैसे लगा लूं।"

calender
09 February 2023, 03:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो